बजरंगी की शिकायत पर पी डबल्यू डी ने भेजी नोटिस


धन वसूली का आरोप मढ़ कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

केराकत।( जौनपुर) : सामाजिक कार्यकर्त्ता बजरंग बहादुर सिंह के अतिक्रमण हटाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी की सक्रियता से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। पीडबल्यूडी की नोटिस मिलने बौखलाये अतिक्रमणकारी एकजुट होकर सोमवार को एसडीएम के पास पहुंच गए और बजरंग बहादुर सिंह पर धन वसूली का आरोप लगाकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने कहा है कि वे आरोपों की जांच कराएंगे और शिकायत फर्जी मिली तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के जाखियां गांव निवासी ने पीडबल्यूडी विभाग से थानागद्दी बाजार में अतिक्रमण की शिकायत की है। जिस पर पीडबल्यूडी ने जाँच के बाद अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेज दिया। नोटिस मिलने पर अतिक्रमण कारी बौखला गए और एकजुट होकर आरोप लगा कर बजारंगी पर दबाव बनाने में जुट गए हैं।

 इसी क्रम में थानागद्दी बाजार के बीरबल गुप्ता, विनय पाठक,राजू सिंह,पंकज सिंह आदि तहसील मुख्यालय पहुंच गए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आरोपों की जाँच कराने को कहा है। आरोप गलत मिलने पर शिकायत कर्ताओं पर कार्रवाई की जा सकती है।

Related

डाक्टर 8072673340299549161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item