पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली,

जौनपुर । थाना मीरगंज व थाना बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया , इस दरम्यान दोनों तरफ हुई गोलीबारी में एक आरोपी  गोली लगने से जख्मी हो गया है  । बदमाशों के कब्जे से पिस्टल कारतूस, एक मोटरसाइकिल व लूट की चांदी बरामद बरामद हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के तहत थाना मीरगंज व थाना बरसठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  10 जून को हुई लूट का पर्दाफाश किया गया। थानाध्यक्ष मीरगंज इलाके में हुई लूट के वांछित अभियुक्तों के बारे में मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि  अभियुक्तगण टकटइया पुलिया की तरफ आने की सूचना है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मीरगंज द्वारा थानाध्यक्ष बरसठी को सूचना से अवगत कराते हुए टकटइया पुलिया के पास पुलिस टीम बदमाशो के आने का इन्तजार करने लगी, कुछ देर में जमालापुर रोड़ की ओर से आती हुई एक मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, मोटर साइकिल चालक ने  मोटरसाइकिल सड़क के दाहिने ओर खेतो की तरफ कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया लेकिन मोटर साइकिल तेज होने के कारण अनियन्त्रित होकर गिर गय़ी मोटरसाइकिल गिरते ही तीनों बदमाशों ने उबड़ खाबड़ जमीन मे टीलों की आड़ लेकर अपने पास लिये पिस्टल व तमन्चे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागे, बदमाशों को आत्म समर्पण करने की चेतावनी दी गयी लेकिन बदमाशों ने पुनः फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गए फायर में एक बदमाश को गोली लगी, घायल बदमाश से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो बदमाश ने अपना नाम करन चौहान पुत्र राम उजागिर चौहान निवासी ग्राम मोलनापुर थाना मीरगंज जौनपुर बताया तथा पूछने पर मौके से भागे अपने दोनों साथियों के नाम रोहित यादव उर्फ अजीत यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कटाहितखास थाना मछलीशहर जौनपुर व योगेश यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी ग्राम बभनियांव यादवपुरा थाना मीरगंज जौनपुर मु0अ0सं0- 93/2024 धारा 307/394 भादवि पंजीकृत है जिससे संबन्धित लूटे गये माल की बरामदगी बदमाश करन चौहान से हुई  है। जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स0 94/24 धारा 307/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। मौके से फरार एक बदमाश रोहित यादव उर्फ अजित यादव को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बरामदगी अभियुक्त करन चौहान से-* 

1.एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस .32 बोर, एक  मोबाइल, मोटरसाइकिल CT-100 बिना नम्बर जिसका चेचिस नंबर MD2B37AXXLPD53875, पन्नी में सफेद धातु के पायजेब व करधनी 1142 ग्राम 

*बरामदगी अभियुक्त रोहित यादव उर्फ अजीत यादव से-*

1.काली पन्नी में सफेद धातु के पायजेब व करधनी 365 ग्राम 

*नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास -* 

*1.करन चौहान पुत्र राम उजागिर चौहान निवासी ग्राम मोलनापुर थाना मीरगंज जौनपुर।* 

1.मु0अ0सं0-110/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

2.मु0अ0सं0-111/19 धारा 411,413,414 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-411/19  धारा 379,411 भादवि थाना करनगंज जनपद प्रयागराज।

4.मु0अ0सं0-47/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

5.मु0अ0सं0-02/21 धारा 307/504 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर। 

6.मु0अ0सं0-117 /21 धारा 324, भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

7.मु0अ0सं0-07/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

8.मु0अ0सं0-116/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेंस्टर एक्ट  थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

9.मु0अ0सं0-72/22 धारा 379,411 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

10.मु0अ0सं0-73/22 धारा 379,411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

11.मु0अ0सं0-316/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज।

12.मु0अ0सं0-198/23  धारा 323,427,498 ए,504,506  भादवि व ¾ डी पी एक्ट थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज।

13.मु0अ0सं0-93/24 धारा 307,394 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

14.मु0अ0सं0-94/24 धारा 411, ,414/307/ 394भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

*2.रोहित यादव उर्फ अजीत यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कटाहित खास थाना मछलीशहर जौनपुर।* 

1.मु0अ0सं0-93/24 धारा 307,394 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

2.मु0अ0सं0-94/24 धारा 411, ,414/307/ 394 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।

*बरामदगी अभियुक्त करन चौहान से-* 

1.एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस .32 बोर, एक  मोबाइल, मोटरसाइकिल CT-100 बिना नम्बर जिसका चेचिस नंबर MD2B37AXXLPD53875, पन्नी में सफेद धातु के पायजेब व करधनी 1142 ग्राम 

*बरामदगी अभियुक्त रोहित यादव उर्फ अजीत यादव से-*

1.काली पन्नी में सफेद धातु के पायजेब व करधनी 365 ग्राम 

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम* 

1.उ0नि0 रमेश कुमार, थानाध्यक्ष थाना मीरगंज जौनपुर।

2.उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना बरसठी जौनपुर।

3.उ0नि0 हरिकेश राय थाना मीरगंज ,जौनपुर।

4.हे0का0 तारकेश्वर यादव, का0 चंचल यादव, का0 कृष्णानन्द यादव थाना मीरगंज जौनपुर।

5.का0 दुर्गेश कुमार गौड़, का0 गुलाब सिंह थाना बरसठी जौनपुर।

Related

डाक्टर 8519902321870942011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item