वरिष्ठ पत्रकार को पितृशोक
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_20.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सराय त्रिलोकी निवासी वरिष्ठ पत्रकार भूलेश्वर पुष्कर के पिता हरीलाल श्रीमाली 95 वर्ष का मंगलवार को निधन पर हो गया। इसकी जानकारी होते ही समाजसेवी संगठनों, बुद्धिजीवियों, ग्राम प्रधानों व पत्रकारों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। हरीलाल श्रीमाली अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार बदलापुर तहसील के पिलकिछा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र जोखू राम श्रीमाली ने दिया।