आज भी हिंदू तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं है

 

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। यह ज्ञापन जम्मू कश्मीर में हुये आतंकी हमले के विरोध में दिया गया। इस मौके पर कहा गया कि जम्मू कश्मीर के रियासी में धार्मिक यात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 32 तीर्थयात्री घायल हो गये। यह हमला भारत के हिन्दू तीर्थ यात्रियों के ऊपर करना स्पष्ट संकेत है कि आज भी हिंदू धार्मिक तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं है। पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही हैं। मणिपुर में हुई हिंसा, पंजाब में बढ़ता उग्रवाद, आतंकवाद तथा हाल ही में जम्मू के रियासी में हुई घटना स्पष्ट संकेत है कि देश में आतंकवादियों का मनोबल बढ़ रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल घटना को लेकर दुखी एवं आक्रोशित है। साथ ही हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर मांग करता है कि केंद्र सरकार जम्मू रियासी के मृतकों व घायलों को उचित न्याय तथा इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों कर चिन्हित कर फांसी की सजा दी जाय। देश में हो रही आतंकवाद की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दण्ड से दंडित किया जाय जिससे इस देश से आतंकवाद का सफाया हो। मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपए व घायलों को 10—10 लाख रुपए दिए जायं। साथ ही धार्मिक यात्रियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाय, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि इस प्रकार कि घटनाओं को अंजाम देने वालो को त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे धर्म और राष्ट्र द्रोहियों को सजा—ए—मौत का प्राविधान हो जिससे भविष्य में ऐसी सोच भी आतंकवादियों के मन मस्तिष्क में आए ही नहीं। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, प्रभाकर तिवारी उपाध्यक्ष प्रान्तीय हिन्दू एडवोकेट फोरम, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अहिप, राकेश श्रीवास्तव विभागध्यक्ष, कृष्ण दत्त दुबे विभाग कार्याध्यक्ष, विवेक ब्राह्मण जिला मंत्री, जितेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला महामंत्री, संतोष मिश्रा राष्ट्रीय बजरंग दल, सुधीर कुमार, चन्द्रभूषण दुबे विभागाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, सुरेन्द्र यादव, गोविन्द गुप्ता, आजाद शुक्ला, सुधांशु कुमार सहित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के समस्त अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2261663479257914330

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item