आपातकालीन बन्दियों को सेनानियों की भांति सुविधा को लेकर सीएम को भेजा गया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_194.html
जौनपुर। आपातकाल स्मृति दिवस पर 25 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश द्वारा आपातकालीन बंदी लोकतंत्र सेनानियों को भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भांति सुविधा प्रदान करने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध की गयी कि लोकतंत्र सेनानियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया जाय। जनपद मुख्यालय में उसे जनपद के लोकतंत्र सेनानियों का स्मृति स्तंभ लगवाया जाय। लोकतंत्र सेनानियों के गृह स्थान को जोड़ने वाले मार्ग पर उनका नाम अंकित किया जाय अथवा उस पर स्मृति द्वार बनवाया जाय। लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाई जाय। लोकतंत्र सेनानियों के तहसील मुख्यालयों पर उनका स्मृति फलक लगाया जाय। विद्यालयों में लोकतंत्र सेनानियों का इतिहास पढ़ाया जाय। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालचंद मौर्य, रमेश चंद मौर्य, राम प्रसाद पाल, रामजन्म सिंह, लालता प्रसाद यादव, छोटे लाल शुक्ला, फूलचंद मौर्य, केशव प्रसाद मौर्य, विश्राम अमीन, लल्लन प्रसाद गौड़, राम जियावन पाल, अजय शुक्ला, तहसीलदार, राममिलन उपाध्याय, राधेश्याम प्रजापति, कृष्णावती देवी, कमला देवी सहित तमाम लोकतंत्र सेनानी मौजूद रहे।