श्रेष्ठा परीक्षा में आधा दर्जन बच्चों को मिली सफलता

 सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला के 7 बच्चों ने श्रेष्ठा परीक्षा में सफलता अर्जित की है। बच्चों की सफलता पर जहां विद्यालय परिवार गौरवान्वित है, वहीं अभिभावकों में खुशी का माहौल है। विदित है कि भारत सरकार द्वारा शोषित एवं वंचित वर्ग के कुल 3000 बच्चों को देश के श्रेष्ठ निजी सुविधायुक्त विद्यालयों में शिक्षा हेतु राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सफल बच्चों की इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा प्रतिष्ठापरक निजी विद्यालयों मे दी जाती है जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती है। श्रेष्ठा परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उक्त विद्यालय में अध्ययनरत शिवानी गौतम, आदर्श गौतम, सौम्या धवल, शुभम कुमार, विजयलक्ष्मी, आकांक्षा एवं कामिनी को सफलता मिली है। बच्चों की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार एवं रागिनी सिंह को दिया। बच्चों की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने विद्यालय की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विद्यालय में बच्चों की सफलता पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, मंत्री निशा कांत यादव, टीएससीटी ज़िलाध्यक्ष अरविन्द यादव, प्रधान प्रतिनिधि अनिल दुबे, प्रबंधकद्वय दिनेश त्रिपाठी एवं सुरेश पाण्डेय, प्रमोद सिंह सहित क्षेत्रीय प्रबुद्धजन एवं स्थानीय लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दिया।

Related

जौनपुर 6018622276136936361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item