विश्व हिन्दू परिषद् दुर्गावाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


जौनपुर। नगर के गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज में विगत एक सप्ताह चल रहे दुर्गा वाहिनी का  शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सह भोज के साथ सकुशल संपन्न हुआ ।

वर्ग के पंचम सोपान में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष काशी प्रान्त  के पी सिंह  ने प्रशिक्षण ले रही बहनों का मागदर्शन किया , तत्पश्चात दुर्गावाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका प्रज्ञा जी ने मुख्य वक्ता के रूप में बताया कि हमारा कुटुंब संगठित रहे और परिवार के लोग एक साथ रहे  तथा एक दूसरे के सुख दुख का ध्यान रखें तो लव जिहाद की घटनाओं को टाला जा सकता है।

उपभोक्तावादी संस्कृति अपने विकृत स्वरूप से चतुर्दिक हमारे परिवारों को प्रभावित कर रही है। विभिन्न कालखंड में विदेशी विधर्मियों ने हमारी संस्कृति को नष्ट करने का अनथक प्रयास किया। परंतु हमारे सनातन कुटुंब व्यवस्था पर इसका आंशिक प्रभाव ही डाल पाए, इसी क्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही श्रीमती मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगरपालिका परिषद ,जौनपुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अपने आशीष बचन से उपस्थित जनों को अभिसंचित किया सी एच सी प्रभारी

डॉक्टर निवेदिता पांडेय ने  पूरे सप्ताह वर्ग कर रही बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुझाव प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल सिंह  ने किया तथाआगंतुकों का स्वागत विभाग मंत्री डॉक्टर समरबहादुर ने व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर उदयराज सिंह आए हुए अतिथि एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया,समापन शौर्य प्रदर्शन कार्यशाला में श्रीमती पूनम पान्डे (मातृशाक्ति प्रमुख काशी प्रांत),श्रीमती दिव्या सिंह (दुर्गावाहिनी संयोजिका काशी प्रांत)सुश्री सुभान्गी सिंह( दुर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजिका काशी प्रान्त),  उदित नारायण विवेक मौर्या,जिला उपाध्यक्ष साधू तिवारी,जिलामंत्री सुनील मौर्या,आशीष मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा शिक्षिकाए -मीनू सैदपुर, आरती सुल्तानपुर, कोमल सिंह, कुन्डा लक्ष्मी सिंह कुन्डा ,निक्की सिंह कुन्डा व्यवस्था में सीमा उपाध्याय जी रेनूकूट, सीमा शुक्ला प्रयागमहानगर आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1228772253667802278

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item