राष्ट्रवीर सेना ने राजा सुहेलदेव जी का मनाया विजय दिवस
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_14.html
जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना ने सोमवार को राष्ट्रवीर राजा सुहेलदेव जी का विजय दिवस मनाया जिसके बाद सेना के संरक्षक डॉ मदन मोहन वर्मा एवं डॉ सूरज जायसवाल ने भारत माता व राष्ट्रवीर सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस मौके पर अजय जी ने सभी का मार्गदर्शन कराते हुए बताया कि ११वीं सदी में इस्लाम के नाम पर आतंक मचाने वाले आतताई हज़रत सैयद सालार मसूद (गाज़ी मियां) को लाखों हिंदुओं का क़त्ल करने के बाद गाज़ी की उपाधि मिली। उस समय श्रावस्ती नरेश सुहेलदेव ने गाज़ी का वध कर दिया जिसके पश्चात लगभग २०० वर्षों भारत पर कोई आक्रमण नहीं हुआ। वहीं सेना के अध्यक्ष महेश कुमार ने सभी से आग्रह किया कि हमें अपने महान योद्धाओं को जीवन में उतारने के लिए उन्हें खोजना पड़ना पड़ेगा तब जाकर हमारी आने वाली पीढ़ी सनातन रह पायेगी। इस अवसर पर रोहित साहू, अंकित मोदनवाल, नीरज जी, आशीष जी, सियाराम जी, हिमाचल सेठ, गुरु प्रसाद, विकास गुप्ता, मंगल सेठ सहित सेना के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने अपने विचार प्रकट किया जहां सेनाध्यक्ष ने संगठन द्वारा सभी को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।