नौजवानों को शिक्षा ऋण देने में हमारा बैंक सभी से आगे : शैलेंद्र कुमार

 तीन नई शाखाएं ग्राहक सुविधा हेतु खुलने जा रही है: क्षेत्रीय प्रमुख

जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अंबेडकर तिराहा बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (जौनपुर जनपद का अग्रणी बैंक) द्वारा मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जौनपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख  शैलेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम के सम्बन्ध में क्षेत्र प्रमुख द्वारा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बैंक द्वारा खुदरा ऋण यथा शिक्षा ऋण , वाहन ऋण, गृह निर्माण ऋण, मॉर्गेज ऋण सहित अन्य उत्पादों की चर्चा कीगई. कार्यक्रम के दौरान 38 नए ऋण स्वीकृत करते हुए स्वीकृति पत्र वितरित किये गये. 

जौनपुर क्षेत्र प्रमुख द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न 5 अन्य क्लस्टर पर भी मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया है जिसका काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला है। बताते चले कि अभी तक जनपद में कुल 100 शाखाएं संचालित है और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जौनपुर जिले में 3 शाखाएं और खुलने जा रही है।

आयोजित एक्सपो में जनपद के विभिन्न कार डीलर के स्टाल, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, गृह निर्माण ऋण, मॉर्गेज ऋण आदि हेतु जानकारी देने के लिये विपणन अधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा प्रमुख रोहित चंद्र, संतोष झा, चंदन कुमार, रजनीश कुमार, आलोक श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, प्रोसेसिंग अधिकारी शालिनी अग्रवाल, जगदीप सिंह, विपणन अधिकारी प्रेमचंद, मनीष सिंह सहित बैंक के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1306797385742872609

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item