प्लाटर भाइयों समेत 7 के खिलाफ महिलाओं से छेड़खानी, मारपीट का केस दर्ज

 

जौनपुर। जबरन रास्ता बंद करने के दौरान मुस्लिम महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट करने वाले प्लाटर, उसके भाई और पुत्र समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब जांच भी शुरू हो गई है। मामला बीते 18 जून का है।

आरोप है कि नगर के दिलाज़ाक़ निवासी फ़ैयाज़ ने पूर्व में प्लाटिंग करके काफी लोगों को ज़मीन बेची थी। लोग बरसों से मकान बना कर रह रहे हैं।18 जून को फ़ैयाज़ के पुत्र मेराज, सरफ़राज़ और उसके पोते ने प्लाटिंग के बीच रास्ते में ही दीवार खड़ी कर दी। वहां रह रही महिलाओं ने जब विरोध किया तो मेराज ने अपने पुत्र, भाई और 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर उनसे छेड़खानी शुरू कर दी। उनसे धक्का मुक्की और मारपीट भी की। इस सम्बन्ध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 20 जून को महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर दी। मामला महिला उत्पीड़न से जुड़ा देख कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी है।

Related

JAUNPUR 5818837137723772535

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item