सुबह 6 बजे से जौनपुर—शाहगंज मार्ग रहा डायवर्ट
https://www.shirazehind.com/2024/06/6.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लोकसभा चुनाव की मतगणना के कारण मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रशासन द्वारा जौनपुर—शाहगंज मार्ग डायवर्ट कर दिया गया था। शाहगंज से जौनपुर जाने वाले वाहनों को कोइरीडीहा, इटौरी, अनापुर, चकवा, काफरपुर कोठवार के रास्ते जौनपुर भेजा जा रहा था। जौनपुर से शाहगंज की तरफ जाने वाली वाहनों को सिद्दीकपुर से कोठवार, काफरपुर, अनापुर, चकवा, इटौरी, भकुरा मार्ग से शाहगंज के लिए भेजा जा रहा था। सिद्दीकपुर और कोइरीडीहा रोड पर बैरियर लगाकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहां से पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मतगणना में लगे कर्मचारियों और एजेंटों जिसका पास था उसे केवल अंदर जाने दिया जा रहा था। बिना पास वाले को कड़ी हिदायत देकर वापस किया जा रहा था।