अहिप व राबद का तीन दिवसीय प्रान्तीय प्रशिक्षण वर्ग 27 जून से

 

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा प्रान्तीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज में आयोजित है जो 27, 28, 29 जून को होगा। इस आशय की जानकारी अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। साथ ही आगे बताया कि आज देश में चारों तरफ से हो रहे भारतीय धर्म एवं संस्कृति पर आक्रमण को रोकने हेतु युवाओं में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्र के प्रति सम्मान का जागरण, अपनी धर्म और संस्कृति के प्रति गर्व एवं आदर की भावना को जगाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष में यह प्रशिक्षण नौजवानों को दिया जा रहा है।इसी क्रम में काशी प्रान्त के जनपद जौनपुर में भी शिविर आयोजित है। मिर्जापुर मार्ग पर महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज में 27, 28, 29 जून को आयोजित है जहां काशी प्रान्त के अनेक जिलों से लगभग 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को शारीरिक, बौद्धिक, प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे प्रशिक्षणार्थी में आत्मबल, राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण भाव जग सके। उक्त प्रशिक्षण में 18 से 30 वर्ष आयु तक के नौजवान भाग ले रहे हैं। श्री पाण्डेय ने समस्त सनातनियों से आह्वान किया कि अपने राष्ट्र धर्म की रक्षा हेतु अपने घर के नौजवान बालकों को भेजें, क्योंकि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है।

Related

डाक्टर 5471422213833937758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item