10 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

 

नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में शुक्रवार की सुबह जनपद के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण चतुर्थ अमित कुमार व विजिलेंस टीम के नेतृत्व में बृहद पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। करीब दो घण्टे चले चेकिंग अभियान के दौरान पूरे बाजार में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग टीम ने बाजार में बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी देख हतप्रभ रही। सुबह करीब साढ़े 6 बजे अचानक नौपेड़वा बाजार के गल्ला मंडी में आधा दर्जन विद्युत विभाग की गाड़ी व विजिलेंस इंस्पेक्टर की टीम देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया। टीम गल्ला मंडी में घर-घर चेकिंग से निकल पूरे बाजार होते हुए लकड़मंडी पहुँची। चेकिंग टीम महिला व पुलिस सिपाहियों के साथ घर व बाहर तथा छतों पर पहुँच जमकर चेकिंग अभियान चलाया। कुछ उपभोक्ताओं ने घरों के दरवाजे तक नहीं खोले।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नौपेड़वा बाजार में 56 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। इसी की शिकायत पर दो एसडीओ, दो जेई व विद्युत मीटर टीम के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में 10 लोगों को 135 बिजली चोरी के तहत पकड़ा गया है जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इसके अलावा 11 लोगों को अतिरिक्त लोड के तहत पकड़ा गया है। मेरा लक्ष्य है कि इस विद्युत चोरी को कम से कम 10 प्रतिशत पर लाया जाय। करीब साढ़े 8 लाख से अधिक बकाया में मात्र 60 हजार की वसूली प्राप्त हुई है। इस दौरान एसडीओ अमित राय, जेई अवधेश कुशवाहा, माधव प्रसाद, राकेश पाल, अमृत लाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5047241150414303869

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item