गोकुल एकेडमी में हुआ समर कैंप आयोजित
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी प्रांगण में समर कैंप का दो दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जहां छात्रों ने भरपूर मनोरंजन के साथ शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों में प्रति भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्या विनीती मौर्या ने बताया कि समर कैंप में बच्चों के मनोरंजन हेतु सम्मिलित किए गए समस्त कार्यक्रम छात्रों में नैतिक विकास एवं आत्म बल और शिष्टाचार को बढ़ावा देंगे जिसके बलबूते छात्रों में जागृत होने वाला आत्मविश्वास और आत्मबल उन्हें निरंतर शिक्षा की ओर अग्रसित करेगा। समर कैंप के प्रथम दिन छात्रों ने कला के माध्यम से अपनी कलाकृतियों का अद्भुत एवं शानदार चित्रण पेश किया जो सामाजिक,प्राकृतिक एवं पर्यावरण को लेकर संजोया गया तथा वहीं दूसरे दिन विद्यालय प्रांगण में समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा तरह-तरह के खेलकूद का आयोजन मनोरंजन की दृष्टि से आहूत किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा भरपूर मनोरंजन उठाया गया। कार्यक्रम में सहयोगी समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग बढ़ चढ़ कर प्रदान किया। इस अवसर पर सुधीर कुशवाहा, आयुष कुमार,जेहरा बानो, समरीन फात्मा, मेहनाज जैदी, अलका कुशवाहा, जोहा जैदी, तंजीला फातिमा, साक्षी विश्वकर्मा ,आकांक्षा विश्वकर्मा ,स्तुति गुप्ता इत्यादि मौजूद रही।