एक तरफ धनंजय जेल से छूटे, दूसरी ओर उनकी पत्नी ने भरा पर्चा

 बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने जौनपुर सीट से किया नामांकन 

जौनपुर। बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में दिन 11.30 बजे बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धनंजय की पत्नी श्रीकला सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेट में पर्चा दाखिल कियाl इससे पूर्व बरेली सेंट्रल जेल से सुबह लगभग 8 बजे धनंजय बाहर निकले l

श्रीकला सिंह के साथ नामांकन करने के दौरान कुल पांच लोग थेl इनमें उनके अधिवक्ता बृजभूषण सिंह और प्रस्तावक  ब्लॉक प्रमुख संतोष तिवारी के अलावा पीआरओ राजेश कुमार सिंह, बसपा के मंडल प्रभारी राम चंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष संग्राम भारती रहे l 

बिना प्रदर्शन सादगी से श्रीकला के नामांकन दाखिले से प्रशासन, विपक्षी दल व मीडिया के लोग भी हैरान दिखे l दरअसल श्रीकला के पर्चा दाखिले की तारीख व शुभ घड़ी  यानी मुहूर्त पहले से ही निर्धारित था l इसे गोपनीय इसलिए रखा गया था क्योंकि बढती भीड़ और बेहिसाब वाहनों, संख्या आदि के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना होती और स्थिति अनियंत्रित भी हो सकती थी l

Related

डाक्टर 4080540977955706743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item