भाजपा की नैया पार लगाने को संघ मैदान में उतरा


-मछली शहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज बने कालीदास, जिस डाल पर बैठे उसी को काट रहे, अपनी तुलना सीएम योगी आदित्यनाथ से कर रहे, इनपर विपक्षी उम्मीदवार भारी पड़ रहे

-जौनपुर के भाजपा प्रत्याशी से नाराज जातीय वोटरों से सौदेबाज़ी में भारी पड़ रहे सपा प्रत्याशी चरण उर्फ बाबू कुशवाहा, भाजपा हाई कमान ने सीएम योगी का सहारा मांगा, झरने जैसी छेद वाली नाव को कैसे पार लगाएंगे बाबा? 

---------------------------------------------------------

---- कैलाश सिंह----

-ग्राउंड रिपोर्ट में डॉन न्यूज एक्स्प्रेस के दो वरिष्ठ साथी अशोक सिंह एवं दीपू की रिपोर्ट विश्लेषण में शामिल

---------------------------------------------------------

जौनपुर l देश भर में जहाँ एनडीए गठबंधन को इंडिया गठबंधन तगड़ी टक्कर दे रहा है वहीँ एनडीए के उम्मीदवार भाजपा हाई कमान से उम्मीद पर चुनाव की समर में कूदे पड़े हैं l इस बार न मोदी लहर है और न ही कोई मुद्दा काम कर रहा है l गठबंधन के सहयोगी ऐसे बयान दे रहे जो भाजपा के परम्परागत वोटरों में सर्पदंश का काम कर रहा है l उनका विष वमन भाजपा के कोर वोटरों के मुह से झाग निकाल रहा है l जौनपुर, मछली शहर सीटों पर बात करें तो भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को 50 रुपये वाला गमछा रूपी सम्मान पत्र देकर मैदान में प्रचार के लिए ऐसे भेज रहे हैं जैसे यह 45 डिग्री तापमान में ए सी और कार, बाईक में फ्यूल के लिए एटीएम सरीखे काम करेगा l अधिकतर कार्यकर्ता भी चुप होकर घर बैठने में भलाई समझ रहे हैं l पार्टी के पदाधिकारी भी मिली वतानुकूलित गाड़ियों में ठंडी बियर का मजा ले रहे, केवल दिखावे के लिए वीडियो, फोटो तैयार रखते हैं की बड़ी दौड़ कर रहे हैं l ये स्थिति जौनपुर और मछली शहर सीटों की है l

 वहीँ विपक्षी दल सपा के प्रत्याशी एक- एक वोट महुआ की तरह चुन रहे हैं l उनका पीडीए का फंडा पहले से तय है और फिक्स वोट बैंक भी l वह सवर्ण और अदर बैकवर्ड पर लक्ष्य करके दौड़ लगा रहे हैं l इस तरह भाजपा का प्रचार थम सा गया है, विपक्षी मैराथन में लगे हैं l बसपा के प्रत्याशी भी सपा वालों से चूहा- बिल्ली का गेम खेल रहे हैं l अपने वोट को सुरक्षित रखते हुए दूसरे के वोट पर बाज़ नज़र लगाए हैं l

इधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में टॉप लेबल पर उसी तरह भाजपा से दूरी बनी हुई है जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर दूर है l राम मन्दिर का आसरा था वह भी संविधान बचाओ के सामने फेल हो गया, हालांकि चुनाव के पांचवे चरण के दौरान संघ ने भाजपा के प्रति थोड़ी नरमी बरती तो नागपुर से मिले संकेत पर स्वयं सेवक टिड्डे की तरह हरकत में आ गए l वह किसी राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह नहीं बल्कि मानव शरीर में बह रहे रक्त की तरह साइलेंट वर्क में लग गए हैं l मिली रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर और मछली शहर में स्वयं सेवक उसी तरह सक्रिय हुए हैं जैसे बैट्री चार्ज होने पर सेल फोन (मोबाइल) होता है l जिले की दो सीटों की बात करें तो यहाँ हर दूसरे घर तक लगभग 12 हजार स्वयं सेवक पहुँच बना लिए हैं l वह हर वोटर की मंशा जान लेने के बाद प्रत्याशी या पार्टी के वर्तमान और भविष्य के गुणवत्ता को बताकर उनका ब्रेनवाश करने में लगे हैं l वह सीधे वोट की अपील पार्टी कार्यकर्ता की तरह नहीं करते,  बल्कि वोटर की मंशा जान लेने के बाद उन्हें हित की बात बताते हैं ल खास बात ये कि वह वोटर के पडोसी भी हो सकते हैं लेकिन वह यह नहीं जान पाएगा की वह संघ के स्वयं सेवक हैं l अब यही टीम भाजपा के वोटरों को अन्यत्र जाने से रोक सकती है l

मछली शहर सीट से प्रत्याशी और वर्तमान सांसद बीपी सरोज तो कालीदास जैसे काम कर रहे l दो साल पूर्व उन्होंने अपने क्षेत्र के विधान सभा मदियाहूँ इलाके में ठाकुरों और ब्रामनों के युवकों पर एस सी/एस टी का मुकदमा दर्ज कराया था l इस चुनाव में वही युवक विरोध करने लगे तो आज यानी 21 तारीख को उन्हीं में से तीन युवकों के खिलाफ आई टी एक्ट की धारा में एफ आई आर दर्ज करा दिये l एक सभा में उन्होंने खुद की तुलना बुडोजर बाबा (सीएम योगी) से करते हुए कहा की मै भी एस सी एस टी बाबा हूँ l उन्हें शायद यह नहीं पता की भाजपा हाई कमान मुख्य मंत्री योगी के आसरे पर पूर्वांचल की सीटों को जीतने की उम्मीद पाल रखी हैl अब प्रत्याशी के इस बयान पर लोगों की टिप्पणी है की विनाश काले, विपरीत बुद्धि l 

जौनपुर सीट के प्रत्याशी तो पार्टी में भीतरी खींचतान के शिकार हैं l इसके अलावा बूथ कार्यकर्ता तक चुप बैठे पड़े हैंl दरअसल वह महानगरों वाले चुनाव की तरह यूपी के मैदान में उतरे हैं l महाराष्ट्र में उन्होंने जो भी भला- बुरा किया साढ़े चार दशक तक,  अब वहाँ के उनके  भूत जैनपुर की धरती पर सशरीर उतरे हैंl वह यहाँ रुककर दिन रात इनके खिलाफ नृत्य कर रहे हैं, वे विपक्षियों के सम्पर्क में भी हैं और वोटरों में कृपा शंकर सिंह के कारनामे उसी तरह बांट रहे हैं जैसे बड़ी आपदा वाली बीमारियों कोरोना आदि हो l

( अब अगली कड़ी में)

Related

डाक्टर 1964473499494064242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item