समर कैम्प में रोमांचित हो उठे प्रतिभागी

सुबह के हरे-भरे ताजा खुशनुमा वातावरण में बच्चों ने सीखे हुनर

शाहगंज, जौनपुर। 5 दिवसीय समर कैंप का आयोजन बीते रविवार को नगर के तुलसी उद्यान पार्क में प्रारंभ हुआ। कैंप का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने किया। वहीं सोमवार को दूसरे दिन का आयोजन भी सफल रहा। हरे—भरे माहौल में बच्चों ने खेलकूद के माध्यम से जनरल नॉलेज के साथ विभिन्न एक्टिविटी भी सीखी और खूब लुफ्त उठाया। आयोजक संगीता अग्रहरि, नीरज अग्रहरि और संयोजक मुक्ता जायसवाल, स्वाती अग्रहरि व रानी अग्रहरि हैं।

खुशनुमा 5 दिवसीय कैंप के आयोजन के पहले दिन ही प्रतिभागी बच्चों में खासा उत्साह दिखा। लगभग 100 से अधिक बच्चों ने पंजीयन कराया। दोनो ही दिन दीप प्रज्वलन, गायत्री मंत्र, प्रार्थना व जयकारा, स्वागत ताल, वार्म अप योगा-पीटी के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन स्वागत ताल, धनवावाद ताल, वेरी गुड ताल, विशेष ताल आदि सिखाया और उनसे होने वाले लाभ भी बताए गए।ं वही हास्य आसन, कबड्डी, नमस्ते जी प्ले, घोड़ा बादाम खाई, स्टॉप और पोषमपा जैसे आधुनिक खेलों के साथ ही पुराने खेल कराये गये।
वहीं दूसरे दिन दीप प्रज्वलन, ओम जाप, गायत्री मंत्र, प्रातः स्मरण और संस्कार के बाद  क्राफ्ट आर्ट में कागज के विभिन्न हस्त कलाकृतियां बनाना सिखाया गया। वहीं छोटे बच्चों को कलर ड्राइंग आदि सिखाई गई। अंत में उल्टा- पुल्टा, रस्सा-कस्सी आदि खेलों के साथ ही दूसरे दिन का आयोजन संपन्न हुआ। सुबह के हरे भरे ताजा ठंडे वातावरण में आयोजित समर कैंप में बच्चों के साथ ही उनके अभिवावक भी काफी रोमांचित दिखें। वहीं प्रतिभागियों के नमकीन, बिस्कुट, आइसक्रीम, कटलेट जैसे जलपान की व्यवस्था भी रही।
इस अवसर निषाकांत गुप्ता, बलराम अग्रहरि अतुल जायसवाल, प्रीति जायसवाल, प्रियंका अग्रहरि, अमित जायसवाल, पंकज अग्रहरि, धीरज पाटिल, सीमा अग्रहरि, कुशुम जायसवाल, सपना अग्रहरि, अमिता अग्रहरि, पूजा अग्रहरि, रिया अग्रहरि, रौनक अग्रहरि, शिवम अग्रहरी, चन्दन अग्रहरि, नमन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1630724157527436369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item