समर कैंप में बच्चे मौज मस्ती के साथ मतदाताओं कर रहे है जागरूक

 

जौनपुर । सिरकोनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चकताली में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के पहले दिन मतदाता जागरूकता पेंटिंग, आर्ट क्रॉफ्ट एवं रिगामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दूसरे दिन मतदाता जागरूकता रंगोली , मेहदी रचाओ प्रतियोगिता हुआ । 

         समर कैंप के दूसरे दिन छात्रों ने सर्वप्रथम केक काटा तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु गांववासियों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान आधारित रंगोली  तथा मेंहदी प्रतियोगिया आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में चार चांद लग गया जब विद्यालय पर एस.आर.जी.  अजय मौर्य सर का आगमन हुआ। अजय मौर्य सर ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित गांववासियों को 25 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। 

   चार दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन आज छात्रों ने जमकर मौज -  मस्ती किया तथा अपने पसंदीदा खेलों का आनन्द उठाया। आज बच्चों ने  फ्रॉग रेस, बैलून रेस, मार्बल रेस, टग ऑफ वॉर, म्यूज़िकल चेयर, थ्री लेग रेस तथा सैक रेस इत्यादि खेल खेलते हुए खूब मौज, मस्ती एवम धमाल मचाया।

       इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी, ग्राम प्रधान पति Sarvind Yadav Ravindra Pradhan , भुवाल यादव, सूबेदार यादव, इंदा, सुनीता, आशा, मीना, आरती देवी एवम् अन्य महिलाओं सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related

जौनपुर 8691769124256564707

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item