जान बचाने के लिए खून लेते नहीं देखते जाति धर्म : गुरु जी
विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष ने मतदाताओं को किया जागरूक
जलालपुर। क्षेत्र के नेवादा गांव में शुक्रवार की शाम हनुमान मंदिर पर मतदाता जागरूकता को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि वरिष्ठ संघ विचारक एवं अध्यक्ष विशाल भारत संस्थान डा.राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि जब जान बचाने की बात आती है तो लोग जाति धर्म नही देखते। एक दूसरे का खून ले लेते हैं और जब देश बचाने की बात आती है तो लोग जाति, धर्म, संप्रदाय में बंट जाते है।
उन्होंने कहा की आज लोग पैसे और भौतिक बाद के पीछे भाग रहे हैं संबंधों का रिश्ता कोई नही निभा रहा है। उन्होंने कहा मोबाइल में सैकड़ों नंबर होते हैं लेकिन काम का एक भी नंबर नही होता है। वही गांव में पहले परंपरा रहती थी की गांव में जरूरत पड़ने पर एक आवाज देने पर सैकडो लोग जुट जाते थे। हिंदू मुस्लिम करने वालो का हम विरोध करते हैं। भगवान राम को मानने वाले अगर धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव करते हैं तो उनसे बुरा कोई नही है। भगवान राम का जीवन आदर्श और प्रेरक रहा। उन्होंने कभी जाति धर्म के नाम पर भेद नही किया। सबरी का जूठा बेर खाया, जामवंत-सुग्रीव को गले लगाया।इससे पूर्व कार्यक्रम को गौरव वैष्णव, डा.अर्चना भारतवंशी अन्य ने संबोधित किया।संचालन रामचंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर उत्तर रेलवे के सलाहकार शिशिर कुमार सिंह, अजीत सिंह टीका, डा.आरके सिंह, नौशाद अहमद, हरिहर सिंह, रविंद्र सिंह, बृजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, अवधराज सिंह, रमेश सिंह, यदुनाथ सिंह, डब्बू सिंह आदि रहे।