जिलाधिकारी ने डायट प्रशिक्षुओं को मतदान के लिये किया प्रेरित

 कहा— स्वयं मतदान करते हुये प्रशिक्षु अन्य को भी मतदान के लिये करें जागरूक



जौनपुर। जनपद में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ जहां जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपदस्तरीय रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेंहदी प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन करते हुये सभी प्रतिभागियों की सराहना किया। एक से बढ़कर एक पोस्टर व रंगोली ने सभी को खूब आकर्षित किया। इसके पहले जिलाधिकारी ने "25 मई को वोट करेगा जौनपुर" लिखा पोस्टर-बैलून के साथ हवा में उड़ाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं जिलाधिकारी ने सर्वश्रेष्ठ रंगोली, पोस्टर, मेंहदी बनाने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलायी। इसी क्रम में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुये डायट के अन्तर्गत जनपद के 101 डी.एल.एड. कालेजों के माध्यम से चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को सशक्त करने हेतु प्रेरित ‌किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने कहा कि मतदान के प्रति सभी को जागरुक होना चाहिए। विशेषकर महिलाओं को, क्योंकि महिलाएं पूरे परिवार को प्रेरित करती हैं, इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करके और चुनाव के दौरान एक सूचित निर्णय लेने के लिए भारत में वास्तव में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है, इसलिए एक मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी ज़रुरी है। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, डायट स्वीप कोऑर्डिनेटर डायट प्रवक्ता नवीन सिंह, डायट प्रवक्ता सहित डायट व विभिन्न डी.एल.एड. कालेजों के शिक्षक व प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6274045306047910210

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item