अपने विद्यालय की भब्यता देख गदगद हो गए आईपीएस अधिकारी
जौनपुर। जनक कुमारी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र वर्तमान में गाजीपुर जिले के एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी बुधवार को अचानक पूरी वर्दी में अपने स्कूल पहुंच गए , विद्यालय की भव्य बिल्डिंग और गुणवक्ता युक्त हो रही पढ़ाई को देखकर गदगद हो गए , उन्होंने पहले क्लास रूम में जाकर छात्र -छात्राओं से पढ़ाई लिखाई के बारे में जनकारी ली और कुछ टिप्स दिया। उसके बाद प्रिंसिपल के रूम में कुछ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के बारे में जानकारी दी।
नगर के हुसैनाबाद मोहल्ले में स्थित जनक कुमारी स्कूल के पढ़े हजारों छात्र हर क्षेत्र में देश विदेश में अपनी सेवा दे रहे है , इस स्कूल से तालीम लेकर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे गाजीपुर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी आज अचानक अपने स्कूल की याद आ गई , वे सीधे जनक कुमारी स्कूल पहुंच गए , विद्यालय भवन की भब्यता देखा तो बस निहारते रह गए , उसके बाद कैम्पस में प्रवेश किया , कालेज के प्रिंसिपल जंगबहादुर सिंह ने उनका स्वागत किया तो उन्होंने बताया कि मैं इसी स्कूल से पढ़ाई किया हूँ आज मैं अपने स्कूल को देखने के लिए आया हूं यह सुनकर प्रिंसिपल समेत पूरा स्टाफ खुशी से झूम उठा , प्रिंसिपल ने हर क्लास रूम में ले गए , उन्होंने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में जनकारी ली और छात्रों को कुछ टिप्स भी दिया।
उन्होंने बच्चो को पूरी मेहनत से पढ़ाई करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की बारीकियां भी बताया।
आपको बधाई,शुभकामना।परिश्रम का प्रतिफल है।
जवाब देंहटाएं