पुलिस की लापरवाही से हुई पत्रकार की हत्या: उपजा

जौनपुर। उत्तर प्रदेष जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई की एक बैठक संरक्षक ज्ञान प्रकाष सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को जिला कार्यालय मीडिया संेण्टर पर हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई। 

          इस प्रकरण में श्रीवास्तव के जान का खतरा होते हुए और पुलिस को जानकारी होते हुए भी अपराधियों और गोतस्करों ने दिनहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर न केवल पुलिस को चुनौती दिया बल्कि पत्रकारों के कलम और उनकी लेखनी पर विराम लगाने की असफल कोषिष की है। जो अन्यन्त निन्दनीय और षर्म है। इस प्रकरण को लेकर शीघ्र उपजा का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी से मिलकर कर देगा। जिसमें शाहगंज के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मृत पत्रकार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की जायेगी। बैठक में रोष व्यक्त कर कहा गया कि प्रदेष के विभिन्न जिलों में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या की वारदाते हो रही है।

          इस पर सरकार को तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों को दण्डित करने की जरूरत है। बैठक में मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी कि उनके परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें। बैठक में जिलाध्यक्ष षषि राज सिन्हा, आफताब आलम, शैलेन्द्र यादव, सुशील स्वामी, आफताब आलम, विवेक मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, विभव सिन्हा, जनार्दन मिश्र आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7150525049014674881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item