पत्रकार को पितृशोक, साथियों ने दी श्रद्धांजलि

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम तेजपुर (धाधियां) निवासी पत्रकार अवनीश वर्मा के पिता राजेन्द्र प्रसाद वर्मा का गुरुवार की भोर 3 बजे निधन हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। गौरतलब है कि विगत 12 दिसम्बर 2023 को राजेन्द्र प्रसाद वर्मा का कैंसर की सर्जरी हुई थी जो सफल साबित हुई। परन्तु साथ ही उन्हें शुगर की भी बीमारी थी। उसका उपचार आये दिन वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। चिकित्सकों के मुताबिक कैंसर उपचार के दौरान हुई कीमोथेरेपी और शुगर से राजेन्द्र वर्मा की प्रतिरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गयी थी। बढ़े शुगर और खून में संक्रमण के उपचार के लिये विगत गुरुवार को वाराणसी में भर्ती कराया गया था। 3 दिन के उपचार के बाद उन्हें चिकित्सकों ने घर भेज दिया था जहाँ पत्रकार अवनीश वर्मा और उनके परिजन सेवा भाव में लगे थे। निधन की सूचना पर दुःख बांटने को ग्रामीणों और ईष्ट मित्रों का तांता लग गया। वहीं परिजनों ने उनका अन्तिम संस्कार सिहौली घाट गोमती नदी किनारे दोपहर में सम्पन्न कर दिया। इस अवसर पर रमेश वर्मा, श्रीनाथ वर्मा, लेखपाल राज बहादुर सिंह, राजकपूर सिंह, राजकुमार यादव, गंगादीन यादव,  मनीष वर्मा, दिलावर यादव, अमित पाल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और शुभचिंतकों ने उपस्थित होकर दिवंगत राजेन्द्र वर्मा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दिया।

Related

जौनपुर 3139976276714727520

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item