प्राइमरी स्कूल में बना स्विमिंग पूल , बच्चो ने जमकर की मस्ती
https://www.shirazehind.com/2024/05/blog-post_630.html
अभिभावकों को दिलाई गई मतदान करने की शपथ
जौनपुर। इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली विकास क्षेत्र सिरकोनी में आयोजित चार दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह के अवसर पर बच्चो ने जमकर "मौज मस्ती" किया , समुदाय के सहयोग (इंजीनियर अनूप स्वामी) से प्राप्त स्विमिंग पूल में बच्चों ने जी भरकर स्नान एवम् मस्ती किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी एवम् प्रधान ललिता कुमारी यादव द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात
समापन समारोह के उक्त मौके पर बच्चों की माताएं भी उपस्थित रही जिनको प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं ने भी जमकर मौज मस्ती किया तथा अनेकों खेल जैसे म्यूजिकल चेयर गेम तथा बैलून रेस गेम में प्रतिभाग करते हुए नृत्य - संगीत का आनंद उठाया। खेल में प्रतिभागी सभी माताओं को प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा मतदान स्लोगन लिखा हुआ कंटेनर 25 मई "वोट करेगा जौनपुर" "वोट करेगा चकताली" गिफ्ट कर, पुनः मतदान करने हेतु प्रेरित किया
गया।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी, प्रधान ललिता कुमारी, आरती यादव, शुभावती, मीना, रेखा देवी, बिनीता, सुनीता, अनीता,निशा, रीना,अनीता यादव, प्रेमा, किरण, इंदा, सुनीता, मीना, आशा देवी, उषा यादव, तथा सहायक अध्यापिका रंजना तिवारी, रोली अस्थाना, शिप्रा सिंह उपस्थित रहीं। अंत में प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा उपस्थित सभी माताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।