देश में तकनीकी शिक्षा से आयेगी क्रांति :ओमप्रकाश राजभर

खेतासराय(जौनपुर) भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में मतदान हेतु शनिवार की दोपहर क्षेत्र के नौली ग्राम के मैदान में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

दरअसल यह क्षेत्र राजभर व अन्य पिछड़ा बाहुल्य होने के नाते जिसमें खासी पैठ रखने वाली बिरादरी के वोटों को साधने के लिए यहां पहुंचे।सभा को संबोधित करते हुए श्री राजभर ने कहा प्रधान मंत्री मोदी,मुख्यमंत्री योगी ,गृह मंत्री अमित शाह गरीबों के विकास के लिए काफी चिंतित हैं जिसपर काम शुरू हो गया है जिसपर शीघ्र काम हो रहा है और कानून बनेगा ।इसमें प्रमुख रूप से तकनीकी और रोजगार परक शिक्षा है इससे फ्रीज,टीवी,बाइक,मोबाइल  का पाठ्यक्रम होगा जिसके बाद हर व्यक्ति रोजगार करेगा और रुपया कमाएगा।आज सबके पास मोबाइल है जिसे आप खुद बना सकते हैं।नौजवान हमारा अब महानगरों की तरफ नहीं जाएगा।यहीं कमाएगा प्रतिदिन कम से कम दो हजार ।डबल इंजन सरकार होगी तो और अधिक विकास होगा छूटे काम पूरे होंगे।मैने ऐसा काम किया की मेरी बिरादरी की आज पूछ हो रही है और राजा सुहलदेव आज देश के कोने कोने में जाने जा रहे हैं संगठन के चलते मैने हाहाकार मचा दिया।

अखिलेश यादव और राहुल गांधी की मंच से खूब चुटकी लिए बोले डिबेट में आते तो मैं उनको कहता हम तोहार चच्चा हई।सभी लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा यहां तभी माल आएगा जब आप इनको जिताएंगे।

इसके पूर्व श्री राजभर को बुके और माल्यार्पण कर स्वागत मंत्री गिरीश चंद्र यादव,कृपा शंकर सिंह,प्रमुख बृजेश यादव,प्रमुख सुनील यादव,जिलाध्यक्ष सुभाष बृजभान राजभर,जयप्रकाश सिंह ने किया ।कार्यक्रम को मंचासीन अतिथिगण ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजभान राजभर ने किया संचालन सुरेंद्र सिंहानियां ने किया  इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,अजय सिंह,धर्मेंद्र मिश्रा,उपेंद्र मिश्रा,मनीष गुप्ता,सुनीता बिंद,जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रही।

जन सभा में तीन बार बोले मुझे जुगाड से हेलीकाप्टर मिला है 

अपनी नौली की जनसभा में ओम प्रकाश राजभर ने यह कहकर लोगों को खूब हंसाया की देश जुगाड में है तो मैं भी पंद्रह दिन के लिए जुगाड से हेलीकाप्टर ले लिया हूं।पहले मैं मोटर साइकिल,टेंपो से चलता था आज हेलीकाप्टर से चल रहा हूं यह मेरी ताकत है जिसको तीन बार भाषण में दोहराया ।आज राजभर की पूछ है कुछ कमियां थी जिसको लेकर मैं पिछली पार्टी छोड़ दिया।

दर्जनों समर्थकों के साथ एडवोकेट कुसुम सिंह ने थामा भाजपा का दामन


Related

डाक्टर 4750984804818879801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item