डीएम ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

 अधिकारियों संग बैठक करके मतगणना तैयारी को लेकर हुई मंत्रणा


जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने मतगणना की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जहां मतगणना के संबंध में उपस्थित समस्त अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये मतगणना की जटिलता के संबंध में सभी को विस्तार से बताया। साथ ही निर्देशित किया कि मतगणना कार्य को गंभीरतापूर्वक संपन्न कराये। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन निर्धारित समय से मतगणना स्थल पर पहुंचे। सभी अधिकारियों के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सकुशल निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों से प्रत्याशी और मीडिया को पूर्व में अवगत करा दिया गया है। साथ ही अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम एक्टिव रहे। इस दौरान सभी नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि एवं ईवीएम सीलिंग के संबंध में सभी निर्देश पढ़ लें। साथ ही कहा कि मतगणना स्थल पर स्टेशनरी, वीडियोग्राफी सहित विभिन्न उपकरण की जो भी आवश्यकताएं हैं, उन्हें पूर्ण कर लिया जाय। बैठक के पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यालय जिला निर्वाचन का निरीक्षण करते हुये मतगणना के दौरान उपयोग में आने वाले स्टेशनरी सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, सभी एआरओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 944530542257041200

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item