सुभासपा नेता ने जनता जनार्दन का जताया आभार
जौनपुर। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह ने जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा के आम मतदाताओं को भीषण गर्मी में भी प्रचार प्रसार व मतदान करके दोनों सीटों पर बढ़त बनाने हेतु आभार व धन्यबाद ज्ञापित किया ।
डॉ सिंह ने कहा कि जहाँ भी थोड़ा कमी हुआ वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुभासपा ने अच्छा सपोर्ट किया। साथ ही शिक्षकों , कर्मचारियों पुलिस प्रशासन और सम्मानित पत्रकार साथियों को भी मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बधाई दिए । उन्होंने ने कहा कि इस बार जनता ने ही प्रचार किया और मतदान भी किये। नेता लोग व टिकटार्थियों ने अपने अपने दल को भरपूर नुकसान पहुचाने का प्रयास किया गया। बेशक टिकट डिसाइड करने वाली संसदीय बोर्ड ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिए परन्तु उसके अनुसार कार्य नही किये। कतिपय प्रभावों से सभी दल प्रभावित हुए और कार्यकर्ताओं के मन का प्रत्याशी नही उतारे और दूसरे दलों से भागे हुए या भगाए गए लोगों को खूब सम्मान मिला। आमचुनाव में उत्साह में कमी का कारण , पोलिंग प्रतिशत में कमी भी इन्ही कारणों से है। प्रत्याशियों के केवल अपने शीर्षस्थ नेताओं के भरोशे ही रहना आश्चर्य चकित परिणाम की तरफ इंगित करती है। अयोध्या मन्दिर, हिंदुत्व, ब्यापक विकास , लोक कल्याणकारी व गरीबों के हितकारी योजनाओं का पारदर्शी व ईमानदारी से लागू करने व कानून व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने और माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही से आमजनता एनडीए को प्राथमिकता से चुनने का काम किया है। परन्तु रोजगार व महगाई जिसका कमोबेश सभी सरकारों में मुख्य मुद्दा बना रहता है,यहां एनडीए के विपरीत जाता है। लेकिन सत्य यही है कि टिकटार्थियों व नेताओं (कुछ को छोड़कर)ने शीर्षस्थ नेताओ को अँगूठा दिखाते हुए अपने अपने खांटी लोगों से विपक्षी खेमे में वोट कराने का काम किये हैं।