डीएम ने जिले के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानों से किया संवाद
जौनपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में आगामी 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ द्वारा समस्त ग्राम प्रधानो के साथ विडियो कान्फेन्सिग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतो में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मतदान के प्रति मतदाताओ खास तौर पर दिव्यांग, युवा एवं महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ व्यापक तौर पर वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाये, जिससे लोगो में मतदान के प्रति उत्साह वर्धन हो, उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभात फेरी एवं जन चौपाल कार्यक्रम अनिवार्य रूप से होने चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले प्रवासी नागरिको के साथ भी विशेष रूप से संवाद स्थापित करते हुए उन्हे भी मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाये।
समस्त मतदान बूथो पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओ यथा टेन्ट, विद्युत, पेयजल, शौचालय, दिव्यांग जनो हेतु रैम्प इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए यदि कोई कमी रह गयी हो तो अनिवार्य रूप से तीन दिवस के भीतर समस्त आवश्यकताएं पूर्ण करा लें।
मतदान पार्टियो द्वारा मतदान बूथो पर आगमन से लेकर प्रस्थान के समय तक सम्बन्धित ग्राम पंचायतो में नियमित रूप से शौचालय एवं मतदान परिसर की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित होना चाहिए।