एनडीए की सरकार बनी तो नितिन गडकरी बनेंगे पीएम! , इंडिया के आने पर खड़गे होंगे किंग

 दबाव की राजनीति पर भारी पड़ा विपक्ष का मुद्दा

----------------------------------------

(लोकसभा चुनाव 2024 के छह फेज पूरे, सातवां एक जून को) 

-------------------------------+-----------

-बसपा के आकाश आनन्द को पहले फेज के बाद हटाने से कोर वोटर हुए विचलित, बार- बार टिकट बदलने से मायावती पर पड़े दबाव को आमजन समझ गया उन्हें भाजपा की बी टीमl

-जौनपुर सीट पर पैराशूट से उतारा गया प्रत्याशी भाजपा के स्थानीय संगठन के गले नहीं उतरा और उनका चुनाव भी मतदान के एक दिन पूर्व तक नहीं उठ पाया, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मीडिया के लोग भी रहे नाराज l

-यहाँ भी अमित शाह के दबाव का हुआ रिएक्सन, पूर्व सांसद धनंजय का जेल जाना, श्रीकला को बसपा से टिकट मिलते ही उनका चुनाव पहले नम्बर पर पहुंचा तो भाजपा प्रत्याशी तीसरे पर इसलिए खिसका क्योंकि चौथे पर कोई मजबूत नहीं था, जब श्रीकला का टिकट कटा तो पहले नम्बर पर सपा प्रत्याशी आयाl

-मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी ने कुल्हाड़ी पर ही खुद के पैर मारे, सपा को दोनों सीटों पर बसपा और भाजपा के कोर वोटरों के मिलने की खबर भी राजनीतिक चर्चाओं का हिस्सा बनीं, एन डी ए की भाजपा में चल रहा मन्थन, इंडिया के सपा में चल रही ईवीएम की रखवाली, इसी से दोनों के आत्म विश्वास की मिल रही झलक l



----------------------------------------

-कैलाश सिंह/अशोक सिंह-

----------------------------------------

जौनपुर / दिल्ली l छठवें फेज में जिले की दोनों सीटों के लिए हुए मतदान से लेकर उसके पहले टिकट वितरण के दौरान से ही एन डी ए की प्रेशर पॉलिटिक्स ( दबाव की राजनीति) और इंडिया की सोशल इंजीनियरिंग ने दोनों संगठनों के दिल्ली में बैठे केंद्रीय नेताओं के मुद्दे ग्राउंड पर बैठे आमजन को समझ में आने लगे l एक तरफ भाजपा के मुद्दों पर कांग्रेस के मुद्दे जहाँ भारी पड़ते गए वहीं भाजपा की रीढ़ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने हाथ खींच लिए l भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा के बयान से संघ व बीजेपी के बीच आई दरार को उजागर कर दिया l 

अब तो यह भी चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि यदि जोड़तोड़ की सरकार बनी तो संघ नितिन गडकरी को ही पीएम बनाएगा l दिल्ली और लखनऊ के रानीतिक विश्लेशकों की मानें तो स्पष्ट बहुमत किसी को नहीं मिलेगी लेकिन बड़ी पार्टी भाजपा ही होगी l ऐसे में राष्ट्रपति द्वारा उसे ही सरकार बनाने का न्यौता मिलेगा, उसी समय संघ हस्तक्षेप करके गडकरी को आगे करेगा l यदि कांग्रेस को मौका मिला तब  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे किंग बनेंगे या किंगमेकर यह उस समय ही पता चलेगा l इतना तय है कि कांग्रेस का साथ देने में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को कोई गुरेज नहीं होगा, क्योंकि  ईडी, सीबीआई रूपी आग से जले दल इसमें मीनमेख नहीं करेंगे बल्कि एन डी ए के कुछ दल जो दबाव में हैं वह भी कांग्रेस की ओर लपकने में देर नहीं लगाएंगे l

जौनपुर की दोनों सीटों को बानगी मानें तो दोनों गठबंधन के कमजोर या भारी पड़ने के कयास आसानी से लगाए जा रहे हैं l 

जौनपुर सीट पर श्रीकला धनंजय सिंह के टिकट मिलने से पूर्व धनंजय के जेल जाते ही पब्लिक की इतनी सिम्पैथी मिली कि श्रीकला निर्दल ही किला फतह कर लेतीं l धनंजय के जेल से छूटते ही भाजपा की दबाव वाली राजनीति शुरू हुई और श्रीकला का टिकट कटते ही दो लाख मुस्लिम वोट सपा में चला गया l इस वोटबैंक को सपा से ज्यादा कांग्रेस के राहुल गाँधी से लगाव है l क्योंकि वे मानते हैं की सत्ता से डटकर कोई लड़ रहा है तो वह है कांग्रेस और राहुल गाँधी l यहाँ सपा को तो गठबंधन के नाते मिले l श्रीकला के मैदान में रहते मुस्लिम वोटरों को अपने नजदीक धनंजय सिंह के रूप में मसीहा जो मिल गया था l यही कारण है कि उनके द्वारा भाजपा का समर्थन उनके समर्थकों के गले नहीं उतरा l

इसके बाद तो मौर्य, पटेल, पासी, पाल, दलित और कुछ सवर्ण भी भाजपा से हटकर पाला बदल लिये l भाजपा के स्थानीय संगठन में आंतरिक विरोध भी जगजाहिर हुआl प्रत्याशी ने पार्टी के बड़े छोटे पदाधिकारियों पर भी दिल्ली से चाबुक चलवायाl मुंबई से आये कुछ लोग और यहाँ के उनके कुछ कथित अंतरंग लोगों के दूषित आभा मण्डल ने जीवन रक्षक दवाओं की तरह रिएक्सन किया l  भाजपा प्रत्याशी धनंजय के समर्थन का फायदा भी नहीं उठा पाए जबकि वह खुद से भाजपा को जिताने में जी जान लगाए हुए थे lमछली शहर सीट के भाजपा सांसद व प्रत्याशी ने अपने निर्णायक वोटरों को ही खिलाफ कर लिया l फिलहाल चिंतन, मनन हर प्रत्याशी व दल कर रहे हैं l

Related

डाक्टर 3971741555689942260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item