वैदेही सखी शक्ति समिति ने कराया सीता नवमी महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2024/05/blog-post_188.html
शाहगंज, जौनपुर। वैदेही सखी शक्ति समिति की अध्यक्षा नीतू मिश्रा के दिशा निर्देश में समिति के बैनर तले सीता नवमी महोत्सव का आयोजन हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि भदोही से पधारीं प्रख्यात समाजसेविका सपना दुबे महामंत्री काशी प्रांत ने महोत्सव की प्रशंसा करते हुए समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा सहित पूरी टीम को महोत्सव के सफलता की बधाई दिया। साथ ही कहा कि माता सीता का चरित्र हमेशा अनुकरणीय रहा है और रहेगा। हमें अपने बच्चों के अंदर माता सीता के गुणों को अवश्य धारण करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने माता सीता के जयकारा लगाते हुए उनके बारे में विस्तार से सभी के सामने अपनी बाते रखी। वहीं विशिष्ट अतिथि गुलाबी समिति की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर ने कहा कि माता सीता आप सबके ऊपर अपनी कृपा बरसाए रखें। माता जी ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी को विषम परिस्थितियों से निभाई, उसी तरह से हमे भी विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए। धैर्यपूर्वक अपनी मर्यादा अपनी संस्कार संस्कृति को लिए हुए आगे बढाते रहना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ जिसके बाद गणेश वंदना, स्वागत गीत, नृत्य नाटक, चौपाई प्रतियोगिता, झांकी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे देख पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।समारोह में भगवान श्रीराम, माता सीता, भ्राता लखन और हनुमान जी की स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना रहा। समारोह में माता सीता के चरित्र पर समिति की संवाद प्रभारी अनुपमा अग्रहरी और मंत्री अनुपमा मोदनवाल और सरोज बरनवाल ने जानकारी दिया। समारोह का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख बहन स्वाती अग्रहरि, युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज पाटिल ने किया।
इस अवसर पर रामपलट अग्रहरी, जिला सह प्रचारक सूरज जी, शुभांगी सिंह दुर्गा वाहिनी, गीता जायसवाल भाजपा नेत्री, नीरज मिश्रा, सुभाष चन्द्र यादव वाटिका प्रांगण, विकास जी, सुनील जी, श्रीराम अग्रहरि, रतन अग्रहरी, विनोद जायसवाल, नीरज अग्रहरी, अजेंद्र अग्रहरी, रचित चौरसिया, अनुराग मिश्रा, सर्वेश चंद्र शास्त्री, भारत विकास परिषद की तरफ से प्रसाद वितरण के कार्यक्रम अध्यक्ष विकास साहू, नीलम अग्रहरि, रीता जायसवाल, विवेक सोनी, मनीष बरनवाल, गौरव अग्रहरी, सुनील अग्रहरी, रोशन, बेचू आदि ने उपस्थिति दर्ज कराया।
समारोह को सफल बनाने में पूजा अग्रहरि, उमा जायसवाल, अन्नपूर्णा मोदनवाल, निधि आर्य, महामंत्री नीलू अग्रहरी, अनुपमा मोदनवाल, मंजू मिश्रा, प्रांजला अग्रहरि, रानी अग्रहरि, नीरज आर्य, प्रतिभा अग्रहरि, नैन्सी, प्रियंका अग्रहरी, नीलम अग्रहरि, स्वाति अग्रहरि, अनुपमा अग्रहरी, स्वाती अग्रहरि, अंजू जायसवाल, सरोज बरनवाल, शुभलक्ष्मी अग्रहरि, पूजा अग्रहरि, अन्न्या अग्रहरी, नूपुर गुप्ता, गीता अग्रहरि, अन्नपूर्णा मोदनवाल, अनुपमा मोदनवाल, शकुंतला बरनवाल, शालू मोदनवाल, खुशबू जायसवाल, बबिता अग्रहरी, सौम्या अग्रहरी, ममता जायसवाल आदि प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर रामपलट अग्रहरी, जिला सह प्रचारक सूरज जी, शुभांगी सिंह दुर्गा वाहिनी, गीता जायसवाल भाजपा नेत्री, नीरज मिश्रा, सुभाष चन्द्र यादव वाटिका प्रांगण, विकास जी, सुनील जी, श्रीराम अग्रहरि, रतन अग्रहरी, विनोद जायसवाल, नीरज अग्रहरी, अजेंद्र अग्रहरी, रचित चौरसिया, अनुराग मिश्रा, सर्वेश चंद्र शास्त्री, भारत विकास परिषद की तरफ से प्रसाद वितरण के कार्यक्रम अध्यक्ष विकास साहू, नीलम अग्रहरि, रीता जायसवाल, विवेक सोनी, मनीष बरनवाल, गौरव अग्रहरी, सुनील अग्रहरी, रोशन, बेचू आदि ने उपस्थिति दर्ज कराया।
समारोह को सफल बनाने में पूजा अग्रहरि, उमा जायसवाल, अन्नपूर्णा मोदनवाल, निधि आर्य, महामंत्री नीलू अग्रहरी, अनुपमा मोदनवाल, मंजू मिश्रा, प्रांजला अग्रहरि, रानी अग्रहरि, नीरज आर्य, प्रतिभा अग्रहरि, नैन्सी, प्रियंका अग्रहरी, नीलम अग्रहरि, स्वाति अग्रहरि, अनुपमा अग्रहरी, स्वाती अग्रहरि, अंजू जायसवाल, सरोज बरनवाल, शुभलक्ष्मी अग्रहरि, पूजा अग्रहरि, अन्न्या अग्रहरी, नूपुर गुप्ता, गीता अग्रहरि, अन्नपूर्णा मोदनवाल, अनुपमा मोदनवाल, शकुंतला बरनवाल, शालू मोदनवाल, खुशबू जायसवाल, बबिता अग्रहरी, सौम्या अग्रहरी, ममता जायसवाल आदि प्रमुख रहीं।