घनी आबादी के गिराया जा रहा शहर का कूड़ा
https://www.shirazehind.com/2024/05/blog-post_16.html
जौनपुर। चांदमारी कालोनी कन्हई पुर मे रिहायासी इलाके मे शहीद बाबा मजार क़े पास नगरपालिका परिषद पूरे शहर की का गन्दा कचरा ट्रैक्टर से लाकर पाट रही है. लोगों ने जब विरोध किया तो ट्रेक्टर ड्राइवर ने कहा की ऊपर से आदेश है. पूरा मोहल्ला दुर्गन्ध से भर गया है, लोगों का घऱ क़े अंदर से बाहर निकलना दूभर हो गया हैं. मोहल्ले मे तरह तरह की संक्रामक बीमारी फैल रही है. जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि आवासीय आबादी क़े बीच शहर क़े कचड़े फेंकने से तत्काल रोकने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें, ताकि पूरे मोहल्ले को संक्रामक बीमारी से बचाया जा सके. नगरपालिका वाले चांदमारी कालोनी मे गन्दी नाली का कचडा फेंक कर कौन सी दुश्मनी निकाल रहे हैं समझ मे नही आ रहा है.