गायिका प्रियांशी जायसवाल के गीत पर बच्चों को खूब की मस्ती
https://www.shirazehind.com/2024/05/blog-post_128.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल समर कैंप के चौथे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्वांचल की मशहूर गायिका प्रियांशी जायसवाल ने बच्चों को अपने गायन द्वारा खूब मस्ती कराई। बता दें कि स्कूल में चल रहे समर कैंप में खेल, संगीत, नृत्य, कला, पौधरोपण आदि जैसी मनोरंजक एवं जीवनोपयोगी गतिविधियों पर बच्चों का ध्यान केंद्रित करते हुए मनोरंजन किया जा रहा है। बच्चों को शिविर के एक भाग के रूप में गतिविधियों के बीच पौष्टिक नास्ता और फ्रूट ड्रिंक्स प्रदान किया जाता है।शिविर का संचालन प्रधानाचार्य डॉ. अनामिका मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। साथ ही कैंप सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर दिवाकर मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर सिमरन अग्रहरि, रागिनी, ज्योति, समज्ञा, मंजू, अजय, रतन भंडारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।