गरिमामयी जीवन के लिए किशोरियों को तोड़नी होगी चुप्पी
माहवारी स्वच्छता दिवस पर किया जागरुक
जैनपुर। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरी बंधुत्व मंच की ओर से खुटहन क्षेत्र के छताईकला गांव की अनुसूचित बस्ती में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सौहार्द साथी रीतू यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह गरिमामयी जीवन से जुड़ा मसला है लेकिन किशोरियां घर में मां और बहन के साथ भी इस विषय पर कभी बात नहीं कर पाती। उनके प्रयास से आज किशोरियों ने हिचकिचाहट नहीं बल्कि जश्न की तरह इसे सेलिब्रेट किया। चुप्पी तोड़कर खुलकर बात की। रीतू ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान लड़कियों और महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में जागरूकता पैदा करना और कई तरह की सावधानियां बरतना है। बताया कि समाज में आज भी लोगों को लगता है कि मासिक धर्म अपराध है। इस वजह से लड़कियों में हीन भावना तथा शर्म व झिझक बनी रहती है। इसे लोगों को जागरूक कर ही दूर किया जा सकता है।
किशोरियों ने अपनी हथेली पर लाल चिह्न का प्रतीक बनाकर स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान चलाया। रीतू ने कहा कि हर महिला इस मासिक चक्र से गुजरती है। मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी प्रक्रिया है। इस दिवस को मनाने का मकसद यही है कि लड़कियों या महिलाओं को पीरियड्स के उन खास दिनों में स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। मासिक चक्र 28 दिनों के भीतर आता है और ये पांच दिनों तक रहता है। इसी कारण इस खास दिवस को मनाने के लिए साल के पांचवें महीने मई की 28 तारीख को चुना गया। यहां मौजूद किशोरियों ने कहा कि घर में इस तरह का माहौल उन्हें नहीं मिल पाता। इस मौके पर किशोरी बंधुत्व मंच की साथी रीमा और रूबी ने भी विचार व्यक्त किया।