मिलावटी दूध बेचने का डेरी संचालक पर आरोप,जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत

जलालपुर । क्षेत्र में संचालित हो रही डेरी व मिठाइयों की दुकानों सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट से लोग बीमार हो रहे है। ऐसे मिलावटखोरों पर सालों से कोई कार्यवाही न होने से इनका धंधा खूब फल फूल रहा है। 

 ताजा मामला इजरी बाजार का  सामने आया है।  बाजार में संचालित हो रही एक डेरी संचालक के  मिलावटखोरी से तंग आकर इजरी गांव निवासी अमलदार सिंह ने  डेरी संचालक के विरुद्ध मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल  पर मिलावटी दूध बेचने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज  कराकर डेरी संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है। अमलदार सिंह ने बताया कि डेरी  पर से दूध लेता था। दूध पीने के बाद उसके स्वाद से दूध में मिलावट होने की आशंका हुई तो इसकी शिकायत डेरी संचालक से किया तो वह मुझपर भड़क गया जिसके बाद मैने शिकायत किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक  बिना रजिस्ट्रेशन की अवैध डेरी का संचालन हो रहा है और मिठाइयों की दुकानों पर धडल्ले से मिलावटी मिठाईयां बेची जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को चाहिए कि दूध व मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी करके गुणवत्ता की जांच करें और मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कारवाई होनी चाहिए।ताकि किसी के जान और स्वास्थ्य के मिलावटी खाद्य पदार्थ खतरा न बने।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item