.. और भाजपा प्रत्याशी ने 74 के साथ 73 का भी खेल खराब कर दिया

 

-------------------------------------------------------

(लोकसभा चुनाव 2024) जीते कोई भी पर हारेगा जौनपुर जनपद l

-------------------------------------------------------

- मतदान से छः दिन पूर्व 20 मई को 74 लोस मछली शहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने मदियाहूँ विधान सभा क्षेत्र के तीन ठाकुर युवकों के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया और एक दिन पूर्व आज उनमे से एक को पुलिस ने हिरासात में लिया तो कोतवाली में सवर्णों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में पहुँच गई और पुलिस को तीन घंटे में छोड़ना पड़ा l

-24 मई को हुई इस घटना ने ठाकुरों में भाजपा के प्रति दबे आक्रोश को इतना बढ़ा दिया कि उसकी आंच ने 73 लोकसभा क्षेत्र जौनपुर में भी ठाकुरों मतदाताओं में उबाल ला दिया l यदि 25 मई को वोटिंग बूथ तक इसकी लपट पहुँच गई तो पार्टी के दोनों प्रत्याशियों के साथ इस दल को वोटिंग प्रतिशत अथवा रिवर्स वोटिंग में इसकी झलक नज़र आएगी l

---------------------------------------------------------

(कैलाश सिंह/अशोक सिंह ) 

जौनपुर l जिले की मछली शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद बीपी सरोज ने बीते पांच साल में अपने लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों सवर्ण युवकों के साथ कुछ कुर्मी वोटरों के खिलाफ एस सी/एस टी के मुकदमे दर्ज कराये थे, उन्हीं में से कुछ ठाकुर, ब्राहमण युवकों ने अबकी चुनाव में फिर उन्हें टिकट मिला तो गांधीवादी तरीके से विरोध शुरू कर दिया l

 इसका वीडियो भी वायरल होने लगा तो उन्होंने आई टी एक्ट के तहत तीन के खिलाफ 20 तारीख को एफ आई आर दर्ज करा दी l यह भी नहीं सोचा कि उनकी लोकसभा सीट सुरक्षित है और यहाँ दलित वोट का बंटवारा सभी दलों के प्रत्याशियों में होगा l ऐसे में सवर्ण और अदर बैकवर्ड वोटर ही जीत- हार के फैक्टर बनेंगे l उनके इशारे पर आज  दिन में 11 बजे मदियाहूँ कोतवाली पुलिस ने एक युवक को हिरासात में ले लिया l इस घटना की खबर ने 43 डिग्री तापमान वाली गर्मी में आक्रोश को और गर्म कर दियाl देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में सवर्णों की भीड़ बढ़ी तो पुलिस ने तीन घंटे बाद रिहा कर दिया l लेकिन आक्रोश की आग इतनी भड़की की उसकी आंच 73 लोकसभा क्षेत्र जौनपुर को भी अपने लपेटे में ले लिया l 

सांसद और फिर प्रत्याशी बने बीपी सरोज ने दोबारा एफ आई आर कराने के बाद क्षेत्र में नुक्कड़ सभा के दौरान अपनी तुलना मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा कि वह बुलडोजर बाबा और मैं एस सी/एस टी बाबा हो गया l अब ऐसे नेता को क्या कहा जाए जो चुनाव के दौरान जनता की अदालत में आकर खुद "राजनीतिक खुदकुशी " करने पर आमादा नज़र आये l यह बातें भाजपा के समर्थक व कोर वोटरों के बीच खासी चर्चा में है l लोग तो यह भी कहते सुने जा रहे की बांड़ (बिना पूँछ वाला बैल) तो खुद जायेगा साथ में चार हाथ पागहा(रस्सी) भी ले जायेगाl यही रस्सी 73 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की होगी l यहाँ के प्रत्याशी के ठाकुर होने के बावजूद लोगों में गुस्सा इसलिए कम नहीं हो रहा क्योंकि वह इतने ही हिमायती रहे तो बीपी सरोज और उन आरोपी युवकों में समझौता क्यों नहीं कराया ? टीवी के एक डिवेट में एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी किसी काम के नहीं l कोई भी जीते पर हारेगा जौनपुर l यह जिले की राजनीति के लिए बहुत बड़ी बात है l

इसी के साथ इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गाँधी व अखिलेश यादव की फूलपुर की सभा में हुई भगदड़ के बाद सपा नेता अखिलेश यादव की आजमगढ़, जौनपुर की सभाओं में भी होती रही भगदड़ को लोग यादव समर्थकों का उन्माद या साजिश! भी करार देते हुए चर्चा कर रहे हैं l मतदान की पूर्व संध्या पर राजनीतिक विश्लेषक जिले की दोनों सीटों में कुल 39 लाख 65 हजार वोटरों यानी अलग- अलग 19.50, 19.50 लाख में विभक्त कर गणित लगाने लगे हैं की इनमें से कितने प्रतिशत वोट पड़ेंगे? बहुत कुछ मौसम की तपिश या नरमी पर भी निर्भर करेगा l

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item