19 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
https://www.shirazehind.com/2024/05/19.html
शाहगंज, जौनपुर। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 19 मई दिन रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता शाहगंज ने बताया कि 19 मई दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 33 केवी मुख्य केबल के केबल बॉक्स का कार्य किया जाएगा। कार्य के दौरान घास मंडी, नगर पालिका, तहसील, पक्खनपुर, फैजाबाद रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कष्ट के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।