171 पार्टियों को दिया गया मतगणना प्रशिक्षण

 जौनपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का अभ्यास सत्र तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में दो पालियों में आयोजित किया गया।

  ईवीएम मशीन से गणना हेतु कुल 171 पार्टियों द्वारा दोनों पालियों में उपस्थित होकर  प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए गणना सीट पर अभ्यास किया गया। प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, द्वारा सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली गई तथा मतगणना डेमू सीट पर  प्रशिक्षण दिया गया तथा चक्रवार की जाने वाली गणना और भरे जाने वाले संबंधित प्रपत्रों तथा मत पत्र लेखा 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग मअउ मशीन की टोटल बटन से मिलान के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया तथा डेमो सीट पर अभ्यास कराया गया।

             डाक मतपत्र से मतों की गणना के संबंध में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, द्वारा संबंधित गणना सहायकों को प्रशिक्षित किया गया इसी प्रकार डेमो सेट के माध्यम से गणना की बारीकियों को समझाया गया तथा निर्देशित किया गया कि  पुनः समस्त मतगणना कार्मिक दिनांक 03 जून 2024 को उन्ही निर्धारित कक्षों में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सभी मतगणना कार्मिक दिनांक 3 जून 2023 को प्रातः 11.00 से तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में विधानसभा वार लगाई गई अपनी ड्यूटी पत्र प्राप्त करेंगे तथा  अपने फोटो को पहचान पत्र  चस्पा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी की मोहर लगाना सुनिश्चित करेंगे।

                जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री साईं तेजा सीलम द्वारा सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षणरत गणना सहायकों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गई तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से गणना सहायकों का क्षमता आकलन किया गया। मतगणना हेतु संबंधित डेमो सीट पर अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के उपरांत समस्त मतगणना कार्मिकों की परीक्षा आयोजित कराई गई ।

            जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणना कार्मिकों को  यदि कोई भी गणना से संबंधित अभी भी शंका हो तो परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण के विकास भवन स्थित कक्ष में पहुंचकर अपनी शंका का समाधान 31 मई 2024 से पूर्व कर ले।

Related

डाक्टर 8522263786660385294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item