जौनपुर में 16 मई को रहेगा रूट डायवर्जन
जौनपुर। गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर के टीडीपीजी के मैदान में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आ रहे हैं । नरेंद्र मोदी इसी मैदान से जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के प्रत्याशी को जीतकर 4 सौ पार कराने के लिए जनता से अपील करेंगे । मोदी के रैली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन किया है तथा सुबह 8 बजे से जौनपुर शहर में नो एन्ट्री रहेंगा।
*रूट डायवर्जनः*
1- प्रयागराज/ प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पकड़ी तिराहा पर भाजपा कार्ययालय से हाइवे पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा ।
2- सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ व शाहगंज की तरफ जा
एंगे उनको बक्सा हाईवे से निचे अलीगंज पर ही कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।
3- शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन व छोटे वाहनों को कोइरीडिहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा ।
4- आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहन छोटा वाहन व बड़ा वाहन पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज से केराकत की ओर मोड़ दिया जाएगा ।
5- भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
6- बनारस की तरफ से आने वाले सभी छोटे वाहन व बड़े वाहनों को हौज से निचे शहर की तरफ कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा ।
*रैली में शामिल होने वाले बड़े वाहनों का रोड व्यवस्थापन*
१-रैली के लिए आजमगढ़ व शाहगंज रोड से आने वाली बसें रिवर व्यू के निकट माननीय मंत्री के जी के कार्यालय के सामने स्थित बड़े ग्राउंड पर होगी।
२-बदलापुर रोड से रैली में आने वाली बसें कुमार पेट्रोल पंप के बाये मछली शहर पड़ाव रोड पर रोड के किनारे खड़ी होगी।
३-मछली शहर की ओर से आने वाली बस सीहीपुर क्रॉसिंग से पहले रोड की बाई पट्टी पर सिलसिले वार खड़ी होगी।
४-मड़ीयाहू रोड से रैली में शामिल होने वाली सभी बसें सिटी स्टेशन फ्लाईओवर से पहले रोड की बाई और सिलसिलेवार खड़ी की जाएगी ।
५-वाराणसी रोड से रैली में शामिल होने वाली बसें मातापुर क्रॉसिंग पार करके जालान मोड़ से अंबेडकर तिराहा तक सिलसिलेवार खड़ी की जाएगी।
*छोटी वाहनों का रोड व्यवस्थापन*
१-रैली में शामिल होने के लिए आने वाले चार पहिया (छोटे वाहन) कार्यक्रम स्थल के निकट बीआरपी कालेज ग्राउंड में, प्राइवेट बस अड्डा ग्राउंड में, कमला हॉस्पिटल ग्राउंड में, सिद्धार्थ उपबन के लान में, आदर्श डायग्नोसिस के बगल में बनाया हुआ ग्राउंड में खड़ी करायी जाएगी ।
*रैली में शामिल होने वाले वाहनों का रोड व्यवस्थापन*
*बड़े वाहनों*
1.रैली के लिए आजमगढ़ वास शाहगंज रोड से आने वाली बसें रिवर व्यू के निकट माननीय मंत्री के जी के कार्यालय के सामने स्थित बड़े ग्राउंड पर होगी
2.बदलापुर रोड से रैली में आने वाली बसें कुमार पेट्रोल पंप के बाय मछली शहर पड़ाव रोड पर रोड के किनारे खड़ी होगी
3.मछली शहर की ओर से आने वाली बस सीहापुर क्रॉसिंग से पहले रोड की बाई पट्टी पर सिलसिले वर खड़ी होगी
4. मड़ियाहूं रोड से रैली में शामिल होने वाली सभी बसें सिटी स्टेशन फ्लाईओवर से पहले रोड की बाई और सिलसिलेवार खड़ी की जाएगी।
5.*वाराणसी रोड से रैली में शामिल होने वाली बसें मातापुर क्रॉसिंग क्रॉस करके जालान मोड़ से अंबेडकर तिराहा तक सिलसिलेवार खड़ी की जाएगी।
*छोटी बहनों का प्रबंध*
*रैली में शामिल होने के लिए के लिए आने वाले चार पहिया (छोटे वाहन)*
*कार्यक्रम स्थल के निकट*
1.बीआरपी ग्राउंड में, प्राइवेट बस अड्डा ग्राउंड में, कमला हॉस्पिटल ग्राउंड में, सिद्धार्थ उपबन के लान में आदर्श डायग्नोसिस के बगल में बनाया हुआ ग्राउंड में खड़ी कराई जाएगी