उदय राज की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी 15 वर्षीय साहिल पर

 पुणे में रहकर मजदूरी कर बटा रहा था पिता का हाथ

तीन अविवाहित बहन तथा एक छोटे भाई की जिम्मेदारी अब साहिल के कंधों पर

 गौराबादशाहपुर ( जौनपुर )आजमगढ़ जिले बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव में हुए जघनय हत्याकांड के बाद उदयराज राजभर की जहां एक तरफ हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया वहीं अब उसके परिवार को चलाने की जिम्मेदारी सात भाई बहनों में छठे नंबर पर 15 वर्षीय साहिल के कंधों पर आ गई।

 ज्ञातव्य हो के उदय राज के पांच पुत्री के बाद दो पुत्र थे जिसमें साहिल बड़ा है जिसकी उम्र 15 वर्ष है और वह पुणे में रहकर मजदूरी कर अपने पिता की मदद करने का प्रयास करता था। हत्याकांड के बाद एक तरफ जहां उदय  राज की पत्नी प्रमिला रो-रो कर बेहाल हो रही थी वहीं उदय राज की बेटियां रीमा, करीना, सीमा,  रूना , अंतिम तथा छोटा पुत्र संदेश अपनी मां को ढाढस नहीं बंधा पा रहे थे तथा रो रो कर सबका बुरा हाल हो रहा था। वही मौके पर जुटे ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। पिता के हत्या की सूचना पाकर साहिल भी पुणे से घर के लिए चल दिया था जबकि उदय राज का शव पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया गया था। पुत्र के आने के बाद ही अंतिम संस्कार की क्रिया संपन्न होने की बात परिवार में हो रही थी। इस पूरे घटनाक्रम में बरदह पुलिस का ढुलमुल रवैया भी लोगों में आक्रोश की वजह बन रहा तथा लोग यही चर्चा करते रहे की जब उदय राज थाने में जाकर बेटी के फोटो को अश्लील कमेंट के साथ वायरल करने का प्रार्थना पत्र दिया यदि उसी समय पुलिस ने पवारा थाना से संपर्क कर आरोपित को हिरासत में ले लिया होता तो शायद यह घटना नहीं होती।  गांव में एक हफ्ते के अंदर हुई दो मौतों से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Related

डाक्टर 6953979789978819651

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item