आकाश केसरवानी के नेतृत्व में युवा टीम समाज में अलग पहचान बनायेगी: डा. आलोक
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_944.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा का पहला शपथ ग्रहण समारोह जेसीआई चेतना की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में हुआ जहां कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात मीरा अग्रहरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जिसके उपरांत शिखर माहेश्वरी ने संस्थापक अध्यक्ष आकाश केसरवानी का परिचय दिया तो मीरा अग्रहरी ने आकाश जी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी। इसके बाद श्री केसरवानी ने बताया कि आज जो बीज बोया गया है, वह एक दिन विशाल वृक्ष बनेगा।
मंडल उपाध्यक्ष शिवम सिंह ने नये सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलायी। उपस्थित सभी सदस्यों व अथितियों ने अध्यक्ष आकाश केसरवानी को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात श्री केसरवानी ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव ने कहा कि आकाश केसरवानी के नेतृत्व में युवा टीम समाज में अपनी अलग पहचान बनाएगी। मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आप सभी युवा टीम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। सभी का जोश देखकर लग रहा है कि युवा टीम समाज को एक नई दिशा दिखायेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि युवा के शुभारंभ का सारा श्रेय संस्थापक गौरव सेठ को देता हूं जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। साथ ही पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पर बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इसे बखूबी निभाएंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक शनि सेठ, डॉ. नैंसी गुप्ता, सचिव नयन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्वेता शॉ, अध्याय की प्रथम महिला सौम्या केशरी, लेडी चेयरर्सन आंचल जायसवाल, जितेंद्र सेठ, रितुल पाठक, मानस गुप्ता, अमन ज्योति अस्थाना, अवनीश रश्मि केसरवानी, आबिष इमाम, अभिषेक सलोनी अग्रहरी, राहुल प्रजापति, अमन साहू, स्वतंत्र मौर्य, नितेश आकांक्षा साहू, सत्यम साहू, अभिषेक मौर्य, खुशबू, अभिषेक बैंकर, शिवेंद्र दीक्षा गुप्ता, सर्वेश सिंह, श्रेयश जायसवाल, मृणालिनी शिवाजी, शुभम साहू, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, जागेश्वर केसरवानी, सुरेश अग्रहरी, संजय गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, प्रकाश सेठ, संतोष अग्रहरी, मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अजय गुप्ता, डॉ. मदन मोहन वर्मा, सुरेन्द्र अग्रहरी, अजय गुप्ता, मधुसूदन बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक गौतम सेठ ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।