तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर देश की तरक्की और अमन, चैन की मांगी गई दुआ
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_88.html
जलालपुर। कस्बा में स्थित छोटी मस्जिद में 24वें रमजान पर तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में मौजूद लोगों ने देश की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। तकरीर करते हुए हाफिज मोहम्मद फैज ने फरमाया कि वह लोग खुशनसीब हैं जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सुनने के लिए मिला। यह सदका हमारे नबी का है जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। अल्लाह ने फरमाया है कि हमने ही इसको नाजिल किया है हम ही इसकी हिफाजत करेंगे।