तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर देश की तरक्की और अमन, चैन की मांगी गई दुआ

 

जलालपुर। कस्बा में  स्थित छोटी मस्जिद में 24वें रमजान पर तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में मौजूद लोगों ने देश की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। तकरीर करते हुए हाफिज मोहम्मद फैज ने फरमाया कि वह लोग खुशनसीब हैं जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सुनने के लिए मिला। यह सदका हमारे नबी का है जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। अल्लाह ने फरमाया है कि हमने ही इसको नाजिल किया है हम ही इसकी हिफाजत करेंगे।

उन्होंने कहा कि तरावीह अभी खत्म नहीं हुई है। तरावीह में कलाम पाक सुनना अलग सुन्नत है और पूरे माह तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोजा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। इस मौके पर मुमताज, नवाब,बबलू,जुगनू, गुल्लू, सोनू,मिंटू,शहजादे, समीउल्लाह,गुलजार, सन वेग,अशं वेग,आली,अयान,अरहान,फरान सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Related

डाक्टर 7799738234477834496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item