ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता परेशान
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_86.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। जनपद का सबसे ज्यादा ब्यस्त रहने वाला मड़ियाहूं बाजार सहित आस—पास के नागरिक वर्षों से जाम की समस्या से परेशांन हैं। नगर में दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर हमेशा जाम लगा रहता है जिससे लोगों का समय के साथ ईंधन का भी नुकसान होता है। बावजूद इसके यहाँ के जनता की जाम की समस्या किसी को नजर नहीं आती। जनता सांसद, विधायक, नगर अध्यक्ष इसलिए ही चुनती है कि वह अपनी समस्या उन तक पहुंचाकर निजात पा सके परन्तु मड़ियाहूं की समस्या का निपटारा नहीं हो पाता। यूँ तो मड़ियाहूं का नाम मैगनेट सिटी के नाम से लोग बुलाने लगे हैं परंतु क्या वास्तव में मड़ियाहूं नगर को चुंबकीय नगर कहा जा सकता है? जाम और अतिक्रमण की समस्या से लोग अब कटने लगे हैं। यहाँ के बाज़ार में आने से सड़क किनारे अतिक्रमण, ठेले वाले और 4 पहिया वाहनों के आवागमन से होती है।लोगों की मानें तो बाज़ार में अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नहीं होती। साल में एक बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। २ दिन बाद ही समस्या जस की तस हो जाती है। चार पहिया वाहन जो जौनपुर से भदोही या भदोही से जौनपुर की तरफ जाती है, वह भी ज्यादातर बाजार के अंदर से ही जाती है जिससे स्कूल छूटने के समय बच्चों सहित जनता को भीषड़ जाम की समस्या के साथ ही ईंधन के नुकसान का सामना भी करना पड़ता है। सड़क किनारे अतिक्रमण में ठेले वालो का योगदान भी सबसे ज्यादा है। पवन टॉकीज़ से लेकर बाड़ा तक ठेले वालों का सड़क किनारे जमावड़ा रहता है। फ़िलहाल जनता को वर्षों से चले आ रहे इस समस्या का निदान होते नजर नहीं आ रहा है।