साहब, सरकार क सहारा मिल जात त हमार बेटवन चल पड़तें: कौशिल्या देवी

पनीहर गांव के एक परिवार के तीन भाई, किसी बीमारी के कारण हुये दिव्यांग

अजीब मर्ज के चलते चलना फिरना भी हुआ बोझिल
नित्यक्रिया के लिये भी तीनों भाइयों को लेना पड़ता है सहारा

चन्दवक, जौनपुर। कहावत है कि कुदरत जब मेहरबान होता है तो झप्पर भाड़ के देता है और वहीं जब कहर बनकर गिरता है तो हर इंसान की कमर तोड देती है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसे देख व सुनकर कलेजा सिहर उठता है। हर कोई यह कहने पर मजबूर हो जाता है कि इस परिवार पर कुदरत का करिश्मा है या कहर है।
हम बात कर रहे डोभी विकास खण्ड से महज 10 किलोमीटर दूर जनपद के आखिर छोर पर स्थित पनीहर गांव की रहने वाली कौशिल्या देवी के तीनों बेटे दिव्यांगता की चपेट में आ गए हैं। जिनका चलना-फिरना तो दूर की बात है, उठना बैठना भी मुश्किल हो चला है। यदि किसी का सहारा न मिले तो वह नित्य-क्रियाओं से भी निवृत नहीं हो सकते हैं। लाचारी-बेबसी और ग़रीबी बेहतर उपचार में बाधक बन खड़ी हुई है, फिर भी दलित महिला कौशिल्या बेटों की हर जतन कर थकहार चुकी हैं। बेटों की खातिर मजदूर पिता ने भी यथा संभव दवा उपचार से लेकर जांच पड़ताल करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा है। दवा-दुआ करवाया, लकवा पोलियो का इंजेक्शन भी लगवाया लेकिन आराम होने को कौन कहें न मर्ज का पता चल पाया और ना ही इससे राहत मिली है, बल्कि मर्ज बढ़ता ही गया।
बता दें कि धर्मेंद्र कुमार 30 वर्ष, वीरेंद्र कुमार 25 वर्ष एवं योगेंद्र कुमार 21 वर्ष को दिव्यांगता ने इस कदर जकड़ लिया है कि उनका उठना-बैठना और चलना-फिरना भी मुश्किल हो उठा है। धर्मेंद्र और योगेंद्र जहां कक्षा 8 तक कि शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं तो वीरेंद्र ने दसवीं तक कि शिक्षा हासिल किए हुए है। तीनों भाई आगे भी पढ़ने और कुछ बनने का सपना संजोए हुए थे लेकिन नियति को कौन जानता था। ग़रीब बेबसी भरा पारिवारिक माहौल भले ही रहा है लेकिन तीनों भाइयों में जोश जुनून जरूर रहा कुछ करने बनने का जो काफूर हो चुका है। हाल और हालात पूरी तरह से बदल उठे हैं। तीनों भाई जिंदा लाश बनकर हर पल किसी के सहारे के मोहताज हो चुके हैं।
ग्रामीणों की मानें तो चुनाव में वोट मांगने आने वाले जनप्रतिनिधियों ने भी कभी इनकी ओर झांकने का साहस नहीं किया है। कौशिल्या देवी बेटों की हालत देखकर रो पड़ती हैं। कहती हैं— "साहब लोगों क सहारा मिल जात त हमार बेटवन अपने गोड़े पर चल पड़ते...!" सवाल उठता है कि सरकार दिब्यांग लोगो के लिए कई सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं चला कर परिवार को लाभान्वित कर रही है। कौशिल्या देवी सरकार व जिम्मेदार अधिकारियों से अपील कर परिवार को विकलांगता से निजात दिलाने व जीवन यापन के लिए में मदद की गुहार लगा रही है। बहरहाल जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि कब इस परिवार पर ध्यान आकृष्ट करते है, देखना दिलचस्प होगा।

तीनों भाइयों की शादी में दिव्यांगता बनी हुई है बाधक
दिव्यंका के चलते तीनों भाइयों का विवाह भी नहीं हो पाया है। पढ़ने-लिखने की हसरत पहले ही बोझिल हो चुकी है। गांव की सड़क के किनारे बने एक कमरे के छोटे से मकान के सामने झोपड़ पट्टी में बैठे तीनों भाई हर आने जाने वाले लोगों को देखते तो जरूर हैं लेकिन इतना साहस नहीं कि वह अपने पैरों पर चलकर किसी से मिल बोल पाये। पिता पूना में रहकर तीनों बेटों के पेट पालने के लिए जहां मेहनत मजदूरी कर रहे हैं तो वहीं घर पर मां कौशिल्या बेटो की देखभाल में ही दिन व्यतीत करते हुए आ रही हैं।

Related

मिशन के रूप में थी स्वतंत्रता के पूर्व की पत्रकारिता: ओमप्रकाश

जौनपुर। स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व पत्रकारिता एक मिशन के रूप में थी जिसका उद्देश्य था स्वतंत्रता प्राप्त करना। स्वतंत्रता मिलने के उपरांत धीरे-धीरे पत्रकारिता का स्वरूप व्यावसायिक होने लगा। इसे धन क...

जौनपुर में यातायात विभाग का अभियान जारी: कुलदीप गुप्ता

जौनपुर। यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले 104 वाहनों चालान किया गया। अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर...

लाइन बाजार पुलिस ने गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार

 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजा साहब पोखरा के पास पचहटियां स...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे बड़े-बड़े राजनीतिक सुरमा

 सपा के पीडीए का काट बनेगा जौनपुर का ओबीसी चेहरामंडल अध्यक्ष से शुरू की राजनीतिक, जिलाध्यक्ष के रूप में मिला ईनाम रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्यजौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर के नए जिल...

व्यापार मण्डल ने अबीर—गुलाल लगाकर मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में नखास स्थित गार्डन में व्यापारियों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली मिलन समारोह हुआ जहां उन्होंने अतिथियों के साथ व्यापारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दिन...

होली: आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक: एसपी सिटी

पत्रकार भवन में पुलिस व पत्रकारों ने मनाई रंगों की होली, अबीर-गुलाल से सराबोर हुआ माहौलजौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान स...

निपुण आंकलन में जौनपुर को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया कि निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद जौनपुर के कुल 1961 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु डायट में अध्यनरत प्रशिक्ष...

पुरानी पेंशन हेतु भराए गए शिक्षकों के विकल्प पत्र की सूची अविलंब जारी की जाए; अरविंद शुक्ला

 प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्नजौनपुर । रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में मियापुर के डी जी एस स्कूल के मीट...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item