अन्तरजनपदीय गो तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_8.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने नशीली दवा (डायजापाम) मिलने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपी पर जौनपुर और आजमगढ़ जिले के अलग—अलग थानों में पशु क्रूरता और विस्फोटक अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार सुबह राजापुर नहर पुलिया के पास से शातिर अंतर्जनपदीय गो-तस्कर मो. तारिक पुत्र इसराईल निवासी अरनौला थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 60 ग्राम नशीला पदार्थ (डायजापाम) भी बरामद करने का दावा किया है। गौ तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।