खतौनी के लिए तहसील का चक्कर काट रहे किसान बेहाल

 निर्धारित दर से अधिक पैसा ले रहे प्राइवेट कर्मचारी 

मछलीशहर(जौनपुर):तहसील मुख्यालय स्थित खतौनी कक्ष से किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए खतौनी कक्ष पर आए दिन किसानों का बुरा हाल है। खतौनी कक्ष के बाहर किसानों की जमघट लग रही है। बिचौलियों के माध्यम से कुछ किसान अधिक फीस देकर खतौनी प्राप्त कर लेते हैं।

तहसील क्षेत्र गांव के किसानों की सुविधा के लिये खतौनी कक्ष की स्थापना की गई है। जहां पर किसानों को खतौनी उपलब्ध कराने के लिये तहसील प्रशासन की तरफ से एक भी सरकारी कर्मचारी नही लगाएं गए है। प्राईवेट तरीके से नियुक्त लोगों खतौनी निकालने के बजाय अन्य कार्य भी करने लगते, खतौनी निकालने आए किसान को चार के बाद आने के लिए कहा जाता है।उनका समय समय पर सहयोग लेखपाल भी किया करते है। किसान पंद्रह रूपया दे कर खतौनी प्राप्त कर लेता था। लेकिन प्राइवेट तरीके से नियुक्त लोग पिछले कुछ दिनों से खतौनी के लिए बीस रुपए प्रति नंबर के हिसाब से ले रहे है। खतौनी पाना अब आसान नहीं रह गया है, दो से तीन दिन से तहसील का चक्कर काट रहे चोरहा के किसान संदीप सिंह, जीरकपुर से आलोक सिंह आदि ने बताया कि जो लोग निर्धारित दर 15 रूपया के बजाय 20 रुपया लिया जा रहा है, वर्तमान समय की स्थिती यह है कि कक्ष के अंदर प्राइवेट तरीके से योग्यता विहीन लोग कंप्यूटर चला कर खतौनी निकाल रहे है, रजिस्टार कानूनगो भी अपना दायित्व निर्वहन नहीं कर पा रहे है, अपने आईडी एवं पासवर्ड को प्राइवेट कर्मचारी को सौप दिया है। अधिक पैसा खुलेआम जरूरत मंदों से ले रहे है। विरोध करने वाले किसानों से घंटो तक लाइन मे लगे रहना पड़ रहा है।

 इस संबंध में पूछने पर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया की कुछ खराबी के कारण समस्या आ रही है। शिकायत की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related

जौनपुर 97864004600772648

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item