डीएम—एसपी ने मड़ियाहूं में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_73.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ और पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा में ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें अधिक से अधिक की संख्या में आगामी 25 मई को मतदान करने हेतु जागरूक करने के साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी लोग मतदान के इस महा उत्सव में सम्मिलित होकर बिना किसी डर एवं प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव को निर्देश दिया कि सभी ग्रामवासी मिल—जुलकर अच्छे वातावरण में निर्वाचन सफल कराने में सहयोग करें और सभी ग्रामवासी जिम्मेदार मतदाता होने का धर्म निभायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील किया कि गांव से बाहर रहने वाले मतदाता भी 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करें। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक डा. शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत गांव वालों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की सूचना देने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग इस बार बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी उमाकान्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण और ग्रामीण उपस्थित रहे।