महिला यात्री का खोया पर्स पुलिस ने लौटाया

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में मंगलवार की सुबह दर्शन पूजन करने आयी एक महिला का पर्स मंदिर के अंदर भीड़ में गिर गया। एक यात्री द्वारा पर्स मिलने पर पुलिस को दे दिया गया। एक घंटे के बाद महिला यात्री पर्स खोजते हुए मन्दिर में पहुंची। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी धनई प्रसाद महिला से पूछे क्यों परेशान हो तो महिला ने आपबीती बताई कि उसका पर्स खो गया है। पर्स के अंदर रखे रुपए के बारे में पूछा महिला के द्वारा बताए गए रुपए के आधार पर पैसे रहने पर पुलिसकर्मी धनई प्रसाद ने पूछताछ से संतुष्ट होकर उसे पर्स सुपुर्द कर दिया। देवकली थाना केराकत निवासी अल्का सिंह पत्नी सतीश सिंह मंगलवार को सपरिवार दर्शन पूजन करने आयी थी। इस दौरान मंदिर परिसर में कहीं उनका पर्स गिरकर खो गया था। पर्स मिलने के बाद महिला दर्शनार्थी खुशी खुशी पुलिसकर्मी को अपने परिवार के साथ आभार व्यक्त करते हुए घर को निकल गयी।

Related

डाक्टर 2334674440634068520

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item