स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_56.html
दिलशाद अहमद सानू
महराजगंज।सर्व शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर स्कूल जाने का संदेश दिया हाथ मे दफ़्ती का बोर्ड पर लिखे नारे सब पढ़े सब बढ़े, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन आदि नारों के साथ पूरे बाजार पड़ाव व गलियों में भ्रमण करते हुए विद्यालय पर पहुंचे।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह,रामलाल चौरसिया, आरुषि सिंह, पूनम पाठक, जानकी मिश्रा आदि स्टाफ ने अभिभावकों को रैली के माध्यम से स्कूल में नामांकन कराने पर जोर दिया।