कार की टक्कर से बाइक सवार एक की हुई मौत एवं दूसरा घायल

 सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास रविवार रात 10 बजे कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार एक की मौके पर मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके में पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा जैगहा गांव निवासी मो0 आजम 54 वर्ष पुत्र कयूम खान और गुफरान 50 वर्ष पुत्र एहसान अहमद दोनों लोग जौनपुर से अपना काम पूरा करके घर वापस आ रहे थे कि शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार कार ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोहम्मद आजम खान की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। वहीं गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मोहम्मद आजम की मौत की खबर घर पर मिलते ही कोहरा मच गया। मृतक को 3 बच्चे हैं। दो पुत्री और एक पुत्र है। वहीं बीवी तरन्नुमा का रो—रो कर बुरा हाल है। मोहम्मद तारीख ने प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर वाहन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है।

Related

जौनपुर 1059461544010577065

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item