पेंशनर्स की बैठक में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने दिलायी मतदान करने की शपथ
बैठक को संबोधित करते हुए राकेशकुमार श्रीवास्तव संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किसी भी संघर्ष मे सहयोग के साथ एकजुट रहने का आवाहन किया।इस अवसर पर उपस्थित पेंशनर्स लोकसभा निर्वाचन मे निष्पक्ष मतदान करने के साथ मतदान के लिए आम लोगो को जागरूक करने का संकल्प शपथ ग्रहण कर किया।
बैठक को मुख्य रूप से के के तिवारी,कंचन सिंह, अजय कुमार सिंह , मंजूरानी राय ,कान्ति सिंह, ओंकार मिश्र,नन्दलाल, अशोक कुमार मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, राम अवध लाल,नरेन्द्र त्रिपाठी,अनप कुमार सिन्हा,दशरथ राम, हीरालाल मौर्य आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार की पेंशनर्स विरोधी नितियो की आलोचना करते हुए संघर्ष का संकल्प व्यक्त किए। बैठक का संचालन जिलामन्त्री राजबीर यादव ने किया।